ताजा हलचल

कैसा रहेगा आज का दिल्ली मेट्रो का सफर, एक नजर ऑपरेशन पर

0
सांकेतिक फोटो

दिल्ली मेट्रो दिल्ली और आस पास के लोगों के लिए लाइफलाइन है मगर गुरूवार को किसान आंदोलन के मद्देनजर ये सेवा खासी प्रभावित रहीं और सुरक्षा कारणों से इसे ऑपरेशन को रिशिड्यूल किया गया जिससे लोगों को खासी दिक्कतें पेश आई.

वहीं 27.11.20 (शुक्रवार) को, दिल्ली क्षेत्र के भीतर सभी लाइनों पर सामान्य समय के अनुसार मेट्रो सेवाएं उपलब्ध होंगी.हालांकि, एनसीआर शहरों में ट्रेन सेवाओं को सुबह की सेवाओं से शुरू किया जाएगा.

कैसा रहेगा शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो का सफर, इसपर एक नजर-

1. दिल्ली के लोग NCR के सभी स्टेशनों पर जा सकते हैं.
2. हालांकि, ऐसे समय तक एनसीआर स्टेशनों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की कोई आवाजाही नहीं होगी, जैसा कि पुलिस अधिकारियों ने सलाह दी है.

संबंधित सेवाओं के एनसीआर क्षेत्र के भीतर आने के लिए निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध होंगी:
LINE- 1
मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर से शहीद स्टाल न्यू बस अडा स्टेशन के बीच

LINE- 2
गुरु द्रोणाचार्य के बीच हुडा सिटी सेंटर स्टेशनों के बीच

LINE- 3/4
नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशनों के बीच.

INE-5

एनसीआर में कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी

LINE-6
मेवाड़ महाराजपुर से राजा नाहर सिंह स्टेशनों के बीच

LINE-8
एनसीआर में कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी

रैपिड मेट्रो. पूरी लाइन में सामान्य सेवा.

चल रही किसान रैली के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर यह व्यवस्था की जा रही है.

इससे पहले दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को कहा था कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से दिल्ली के लिए आने वाली मेट्रो पर अगले आदेश तक यह रोक जारी रहेगी.

गुरुवार को दिल्ली से नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि दिल्ली और एनसीआर के 7 कॉरिडोर्स पर मेट्रो सेवाएं किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बंद कर दी गई थीं.

गौरतलब है कि दिल्ली में गुरूवार को किसानों को विशाल प्रदर्शन हुआ केंद्र सरकार द्वारा लाए नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के ‘दिल्ली चलो मार्च’ को देखते हुए हरियाणा ने पंजाब के साथ लगी अपनी सीमा को सील कर दिया था,किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी अपनी कुछ लाइन्स पर अपनी सेवाएं स्थगित कर दी थीं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version