ज्योतिष

सभी प्रकार की पीड़ाओं को खत्म कर सकता है बारह मुखी रुद्राक्ष

0
बारह मुखी रुद्राक्ष

प्रायः व्यक्ति की जन्म कुंडली में सूर्य से जुड़ी हुईं समस्यायें तो मौजूद रहती ही हैं. अगर किसी व्यक्ति का सूर्य कमजोर होता है तो आदमी के जीवन में संघर्ष बना रहता है. संघर्ष करने के बाद भी सफलता दूर-दूर तक नज़र नहीं आती है. फिर आदमी निराश और परेशान हो जाता है.

सूर्य कुंडली में आत्मबल, आत्मविश्वास व ऊर्जा का कारक माना जाता है. अगर कुंडली में किसी जातक का सूर्य कमजोर होता है तो उस जातक के जीवन में पैसा कम व संघर्ष ज्यादा बन जाता है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए और संघर्ष को खत्म करने के सूर्य का कुंडली में बलि होना अति आवश्यक बन जाता है.

अब आप अगर यह सोच रहे हो कि हम आपको डरा रहे हैं तो आप बिलकुल गलत सोच रहे हो. कुंडली में पीड़ा के कारणों में सूर्य का कमजोर होना तो बहुत ही आम बात है. अगर कुंडली में सूर्य अच्छी स्थिति में है तो व्यक्ति को नई ऊर्जा शक्ति प्राप्त होती रहती है.

बारह मुखी रुद्राक्ष है एक उपाय
बारह मुखी रुद्राक्ष भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है. इसके देवता सूर्य हैं. सूर्य व्यक्ति को शक्तिशाली तथा तेजस्वी बनाता है. बारह मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से सूर्य का ओज एवं तेज प्राप्त होता है.

बारह मुखी रुद्राक्ष के फायदे
सिद्ध बारह मुखी रुद्राक्ष व्यक्ति की गरीबी को दूर कर सकता है. इस रुद्राक्ष के कारण परिवार को सुख एवं संपत्ति प्राप्त होती रहती है. शास्त्रों में सूर्य देव के इस रुद्राक्ष को अश्वमेघ के समान शक्तिशाली बताया गया है. इस रुद्राक्ष द्वारा दु:ख, निराशा , कुंठा , पीड़ा और दुर्भाग्य का नाश होता है. व्यक्ति सूर्य की भांति यशस्वी बनता है.

साभार-अस्त्रों योगी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version