Uttarakhand Polls 2022: सोमेश्वर सीट पर इस बार जोरदार टक्कर होने की संभावना, जानिए इस सीट का समीकरण

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पूरे प्रदेश में माहौल गर्म हो गया है. प्रदेश की सोमेश्वर विधानसभा सीट जहां 2017 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. 2022 के चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है. आगामी चुनाव में इस सीट पर जोरदार टक्कर होने की संभावना है.

कांग्रेस को मिली हार
उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद हुए चारों विधानसभा चुनावों में यहां पर दो बार भाजपा ने जीत दर्ज की तो चुनावों में कांग्रेस ने बाजी मारी है. सोमेश्वर (आरक्षित) विधानसभा सीट उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आती है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से रेखा आर्य ने कांग्रेस के राजेंद्र बारा कोटी को 710 मतों के अंतर से हराया था.

शपथ ग्रहण में सुर्खियां बटोरी
रेखा आर्य उत्तराखंड सरकार की वर्तमान कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं. रेखा आर्या तब सुर्ख़ियों में आईं थी जब वो एक अनोखे अंदाज में उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची थीं. वह शपथ ग्रहण करने के लिए पारंपरिक पिछौड़ा और नथुली पहनकर पहुंची थीं. जैसे ही उन्होंने शपथ ग्रहण करने के लिए माइक संभाला तो जमकर नारे लगने लगे थे.

रेखा आर्य ने अपनी राजनीति जिला स्तर की से शुरू की. उन्होंने अल्मोड़ा में जिला पंचायत का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. अपने जिला अध्यक्ष के अपने कार्य़काल के दौरान जिले में काफी विकास किया.

कांग्रेस से भाजपा में आईं
2012 के विधानसभा चुनाव में रेखा ने सोमेश्वर से निर्दलीय चुनाव लड़ा और हार गईं. 2014 के उपचुनाव में कांग्रेस ने रेखा आर्य पर दांव खेला और वो दांव सफल हो गया. रेखा आर्य चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची. 2016 में ही रेखा आर्य ने भाजपा का दामन थामा और 2017 में सोमेश्वर सीट से विधायक बनी और वे सूबे की मंत्री पद संभाल रही हैं.

2012 में भाजपा से अजय टम्टा 17,288 मतों के साथ जीत दर्ज किया था. 2007 में भाजपा से अजय टम्टा 15,985 मतों के साथ जीत दर्ज किया था. 2002 में कांग्रेस प्रदीप टम्टा 9,146 मतों के साथ जीत दर्ज किया था.

कुल मतदाता
सोमेश्वर विधानसभा सीट पर 75643 मतदाता हैं. जिनमें से 38295 पुरुष मतदाता हैं. जबकि 37348 महिला मतदाता हैं.

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में बोले अमित शाह, अगले साल तक नक्सलवाद पूरी तरह हो जाएगा खत्म

केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित...

धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य...

IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

Topics

More

    धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन

    देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य...

    IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

    ​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

    Related Articles