उत्तराखंड विधान चुनाव: गंगोलीहाट सीट पर सबसे ज्यादा दावेदारी, जानिए पूरा समीकरण

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ दावेदारी का भी सिलसिला भी राजनीतिक दलों में शुरू हो गया है. भाजपा, कांग्रेस के सभी दिग्गज चेहरे अपने लिए सुरक्षित सीट की तलाश में जुट गये हैं. वहीं पूरे प्रदेश में सबसे हॉट सीट गंगोलीहाट विधानसभा बनी हुई है. गंगोलीहाट सीट सुरक्षित है. इस सीट पर अब तक सबसे ज्यादा दावेदारी की गई है.

आरक्षित है गंगोलीहाट
गंगोलीहाट सीट पर 2017 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. पिथौरागढ़ जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. इस विधानसभा क्षेत्र में लगभग 90 हजार से अधिक मतदाता है. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है.

गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में राज्य बनने के बाद हुए चारों विधानसभा चुनावों में से दो बार भाजपा ने जीत दर्ज किया है. तो वहीं दो बार कांग्रेस ने जीत हासिल किया है. इस सीट पर कोई भी पार्टी लगातार दो बार चुनाव नहीं जीत पाई है.

गंगा वैली
इस गंगोलीहाट विधानसभा सरयू गंगा तथा राम गंगा नदियों के मध्य स्थित होने के कारण इस क्षेत्र को पूर्वकाल में गंगा वैली कहा जाता था, जो धीरे-धीरे बदलकर गंगोली हो गया. गंगोली इस गंगोलीहाट क्षेत्र का प्रमुख व्यापारिक केंद्र था.

दावेदारों की भीड़
गंगोलीहाट विधानसभा सीट आरक्षित है. जिसके चलते यह कुछ नेताओं के लिए सुरक्षित भी है. जिसे देखते हुए इस सीट दर्जनों नेताओं ने दावेदारी तक कर दी है. माना जा रहा है की सीट पर बगावत होना तय है. पार्टी हाईकमान यहां जिताऊ चेहरे को चाहता है. हालांकि अभी यह सीट भाजपा के पास है लेकिन यहां अब तक के चुनाव लगातार चुनाव जीत पाने में कोई दल सफल नहीं हुआ है. इस (आरक्षित) विधानसभा सीट पर 2017 में भारतीय जनता पार्टी से मीना गंगोला ने कांग्रेस के नारायण राम आर्य को 805 मतों के अंतर से हराया था.

कब कौन जीता
2012 में कांग्रेस से नारायण राम आर्य 24,648 मतों के साथ जीत दर्ज किया था. 2007 में भाजपा से जोगाराम टम्टा 14,755 मतों के साथ जीत दर्ज किया. 2002 में कांग्रेस से नारायण राम आर्य जीत दर्ज किया था.

मुख्य समाचार

गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

दिल्ली से बड़ी खबर, संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को लगाई आग

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन...

नैनीताल: भीमताल में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी-चार की मौत

उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों से...

रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

Topics

More

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

    बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

    Related Articles