उत्तराखंड चुनाव 2022: जिस पर रहेगी बद्रीनाथ की कृपा, उसकी बनती है सरकार

उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट भगवान बद्रीनाथ के नाम पर पड़ी है. यहां भगवान बद्रीनाथ का पौराणिक मंदिर जो चारधामों में से एक है.

गंगोत्री की तरह ही राज्य गठन के बाद इस सीट पर भी यह मिथक जुड़ गया है कि बदरीनाथ सीट से जिस भी दल का विधायक जीता, राज्य में उसी दल की सरकार चुनकर आती है. इस सीट पर जनता ने भाजपा और कांग्रेस को बारी-बारी से मौका दिया है.

बद्रीनाथ धाम करोड़ों हिंदुओं की आस्था का एक बड़ा केंद्र है. बद्रीनाथ विधानसभा सीट सीमांत चमोली जिले में पड़ती है. यह इलाका भारत चीन सीमा से सटा हुआ है.

उत्तराखंड बनने के पहले केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ एक विधानसभा सीट हुआ करती थी. इसे बद्री-केदार के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इससे अलग बद्रीनाथ विधानसभा सीट बना दिया गया था.

यहां के लोगों की आय का मुख्य जरिया श्रद्धालुओं और पर्यटकों से होने वाली कमाई है. यहां मुख्यतः गढ़वाली भेटिया और हिंदी भाषा बोली जाती है.

इस सीट पर हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम
2002 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अनुसूया प्रसाद मैखुरी विधायक चुने गए थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के केदार सिंह को हराया था.

2007 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केदार सिंह विधायक चुने गए. उन्होंने कांग्रेस के डॉक्टर अनुसूया प्रसाद को हराया था.

2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रेम बल्लभ भट्ट को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र सिंह को 21,492 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के प्रेम बल्लभ भट्ट को 11,291 वोट मिले थे.

2012 के विधानसभा चुनावों में पार्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर सबसे अधिक 39.8 प्रतिशत था. भाजपा का वोट शेयर 20.53 प्रतिशत था.

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र भट्ट विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह को हराया था. इस चुनाव में भाजपा के महेंद्र भट्ट को 29,676 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस के राजेंद्र सिंह को 24,042 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के भारत सिंह कुंवर थे, जिन्हें 23,023 मिला था, जबकि चौथे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के मुकेश लाल थे, जिन्हें 1,652 वोट मिला था.

2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा का वोट शेयर 47.32 प्रतिशत कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 38.33 प्रतिशत, सीपीआई का वोट शेयर 3.79 प्रतिशत और बसपा का वोट शेयर 2.63 प्रतिशत था.

अब तक के विधायक
राज्य बनने से पहले
केदार सिंह फोनिया-1991-भाजपा
केदार सिंह फोनिया-1993- (उपचुनाव) भाजपा
केदार सिंह फोनिया- 1996 – भाजपा

राज्य बनने के बाद
अनसूया प्रसाद भट्ट- 2002- कांग्रेस
केदार सिंह फोनिया- 2007- भाजपा
राजेंद्र सिंह भंडारी- 2012- कांग्रेस
महेंद्र प्रसाद भट्ट- 2017- भाजपा

कुल मतदाता- 102128
पुरुष-52626
महिला-49499
अन्य-तीन

मुख्य समाचार

असम: कोयला खदान से तीन शव बरामद, सीएम बिस्वा सरमा ने जताया शोक

असम के दिमा हसाओ जिले में कोयला खदान से...

ड्रग फ्री उत्तराखंड की ओर तेजी से बढ़ रहा है राज्य: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह...

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट की दुनिया में भी रखा कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट की दुनिया में भी...

Topics

More

    ड्रग फ्री उत्तराखंड की ओर तेजी से बढ़ रहा है राज्य: सीएम धामी

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह...

    पीएम मोदी ने पॉडकास्ट की दुनिया में भी रखा कदम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट की दुनिया में भी...

    राशिफल 11-05-2025: आज शनिदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- शब्द-साधक की तरह व्यवहार करेंगे.अपनी वाणी से सबको...

    Related Articles