Ind Vs SA-T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, किसे मिला और कौन हुआ बाहर जानिए!

आईपीएल 2022 समाप्त होने के बाद अगले मीहने से भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए रविवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. कई अनुभवी खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है तो वहीं अनेक युवा चेहरों को 18 सदस्यीय टीम में मौका मिला है.

नियमित कप्तान रोहित शर्मा आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे. रोहित के अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, स्पिनर कुलदीप यादव की सबसे छोटे फॉर्मट में वापसी हुई है.

पांड्या ने आईपीएल में प्रभावी प्रदर्शन के जरिए अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखाई है. कार्तिक का बल्ला भी जमकर बोला है. दूसरी ओर, कुलदीप ने भी अपनी फिरकी का जमकर जादू दिखाया. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही थी कि ओपनर शिखर धवन कमबैक कर सकते हैं लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिला.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए दो तेज गेंदबाजों की किस्मत चमकी है, जिन्हें पहली बार भारत की टी20 टीम में चुना गया है. यह गेंदबाज हैं- जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक और मध्यप्रदेश में जन्मे अर्शदीप सिंह. सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा उमरान ने टूर्नामेंट में अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित किया है. वह लगातार 150 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं. वहीं, पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले अर्शदीप ने डेथ ओवरों में खतरनाक बॉलिंग से छाप छोड़ी है. उनके पास सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने का जबरदस्त हुनर है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

भारत-द. अफ्रीका सीरीज का कार्यक्रम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के दरम्यान पहला टी20 मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. इसके बाद दोनों टीमें दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम स्टेडियम में खेलेंगी, जो 12 जून को आयोजित किया जाएगा. तीसरा टी20 मैच 14 जून को विशाखापट्टनम के डॉ. वाय.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए मैदान पर खेला जाएगा. चौथा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह 17 जून को होगा. वहीं, भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवें और आखिरी टी20 में बैंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी. यह मैच 19 जून को होगा.

ऐसा है एकमात्र टेस्ट मैच का स्क्वाड
भारतीय टीम को एक जुलाई से बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है. यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिर मुकाबला है, जो पिछले साल आयोजित नहीं हो पाया था. बीसीसीआई ने एकमात्र टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड की घोषणा की है, जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर किए होने वाले चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है. पुजारा ने ससेक्स के लिए खेलते हुए काउंटी चैंपियनशिप में रन बनाकर शानदार फॉर्म दिखाई. उनके अलावा श्रेयस अय्यर भी वापस आ गए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.


मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles