केएल राहुल ने रचा इतिहास, बने आईपीएल में बल्ले से ऐसा धमाल मचाने वाले पहले बल्लेबाज

मुंबई| आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे केएल राहुल का बल्ला जमकर बोला. बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राहुल ने अहम मुकाबले में 51 गेंद में 68 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान केएल राहुल ने मौजूदा सीजन में 500 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया.

राहुल इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में लगातार पांच सीजन में 5 सौ से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. राहुल ने आईपीएल के पंद्रहवें सीजन में लीग दौर का चौदहवां और टीम का आखिरी मैच खेलते हुए जैसे की 31वां रन बनाया इसके साथ ही उनके सीजन में 500 रन पूरे हो गए. सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बीच हो रही ऑरेंज कैप की रेस में भी राहुल जोस बटलर के बाद दूसरे पायदान पर चल रहे हैं.

राहुल ने बुधवार को केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा किया. भले ही उन्होंने तेजी से रन नहीं बनाए. लेकिन क्विंटन डिकॉक के साथ 210 रन की नाबाद साझेदारी करके लीग में सलामी जोड़ी के रूप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

साल 2018 में आरसीबी से अलग होने के बाद केएल राहुल के बल्ले का आईपीएल में दबदबा देखने को मिला है. साल 2018 से 2022 तक पांच साल में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि राहुल पांच सौ रन के आंकड़े को पार नहीं कर सके. साल 2020 उनके लिए आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ रहा जिसमें उनके बल्ले से 670 रन निकले.

राहुल ने साल 2018 में पंजाब के लिए 659, 2019 में 593, 2020 नें 670, 2021 में 626 रन बनाए थे. आईपीएल 15 में भी राहुल की टीम बदली लेकिन उनके खेल का अंदाज नहीं बदला और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए 14 मैच में 48.81 के औसत और 135.26 के स्ट्राइक रेट से 537 रन जड़ चुके हैं. जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं.

इस शानदार प्रदर्शन के साथ राहुल आईपीएल 2022 में पचास रन से ज्यादा की सबसे अधिक पारियां खेलने वाले कप्तान बन गए हैं. राहुल ने के नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ कुल 5 पारियां दर्ज हो गई हैं. उनके बाद दूसरे पायदान पर साझा रूप से श्रेयस अय्यर, फॉफ डुप्लेसी और हार्दिक पांड्या हैं. इन तीनों के खाते में 3-3 अर्धशतक दर्ज हैं.


मुख्य समाचार

Ind Vs Bang Test Series: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाडियों को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेन्नई टेस्ट में...

Ind Vs Bang: चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया शानदार जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से चटाई धूल

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट...

राशिफल 22-09-2024: आज सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष-: धनदायक दिन. स्वास्थ्य बहुत अच्छा. प्रेम, संतान की...

Topics

More

    Ind Vs Bang Test Series: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाडियों को मिला मौका

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेन्नई टेस्ट में...

    राशिफल 22-09-2024: आज सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष-: धनदायक दिन. स्वास्थ्य बहुत अच्छा. प्रेम, संतान की...

    सीएम धामी ने किया पंचम राज्य ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मनोज सरकार...

    Related Articles