ताजा हलचल

सुखबीर सिंह बादल कृषि कानूनों के विरोध में अकाली दल का किसान मार्च शुरू

0
फोटो साभार -ANI


अमृतसर| कृषि कानूनों के खिलाफ आज पंजाब में अकाली दल एक बड़ा किसान मार्च निकाल रहा है. कहा जा रहा है कि इस मार्च में दो लाख किसान शामिल होंगे.

मार्च की शुरूआत करने के लिए सबसे पहले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल अमृतसर स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे और फिर यहां से उनके नेतृत्व में किसान मार्च की शुरूआत हुई.

बादल ने बताया, ‘हम राज्यपाल को एक ज्ञापन देंगे, जिसमें केंद्र और राष्ट्रपति से अनुरोध किया जाएगा कि संसद सत्र को फिर से बुलाया जाए और कृषि कानूनों को वापस लिया जाए.’

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल तलवंडी साबो में श्री दमदमा साहिब से रैली का नेतृत्व करेंगी और आनंदपुर साहिब में श्री केशगढ़ साहिब से प्रेम सिंह चंदूमाजरा प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.

अमृतसर से शुरू होकर मोहाली में खत्म होने से पहले रैली जालंधर, फगवाड़ा, नवांशहर, रोपड़, कुराली और मुल्लानपुर से गुजरेगी. 8 बजे रैली की शुरुआत हुई जबकि तलवंडी साबो से भी इसी समय इसकी शुरूआत हुई, जबकि आनंदपुर साहिब से इसकी शुरुआत सुबह 10 बजे होगी.

आपको बता दें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पंजाब में अपना ‘रेल रोको’ आंदोलन अभी भी जारी है.

किसानों ने अगले महीने से अपना आंदोलन तेज करने और ‘रेल रोको’ आंदोलन अनिश्चित अवधि के लिए चलाने का निर्णय किया है. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के बैनर तले किसान 24 सितम्बर से राज्य में विभिन्न स्थानों पर रेल पटरियों पर बैठे हुए हैं.

प्रदर्शनकारियों ने तीन ‘किसान विरोधी’ कानूनों को वापस लेने की मांग की है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version