किरीट सोमैया की पत्नी ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ दर्ज करवाया केस

भाजपा के नेता किरीट सोमैया की पत्नी डॉ. मेधा किरीट सोमैया ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत मुंबई के मुलुंड पूर्व पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. मेधा ने अपनी शिकायत में कहा है कि संजय राउत ने मीडिया में उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और अनुचित बयान दिया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, किरीट सोमैया की पत्नी ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि राउत ने न केवल उनके चरित्र का हनन किया है, बल्कि उन्हें डराया और धमकाया भी है. मेधा ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से संजय राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 503, 506 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है.

इससे पहले डॉ. मेधा किरीट सोमैया ने संजय राउत को मानहानि का नोटिस भेजा था. उन्होंने अपने नोटिस में कहा था कि अगर शिवसेना सांसद 48 घंटे के अंदर माफी नहीं मांगते हैं तो वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी. दरअसल कुछ समय पहले संजय राउत ने मेघा सोमैया के खिलाफ कथित टॉयलेट घोटाले को लेकर उन पर कई आरोप लगाए थे.

संजय राउत ने कहा था कि वे जल्दी ही सोमैया फैमिली का सौ करोड़ का टॉयलेट घोटाला सामने लाएंगे. इसी के जवाब में किरीट सौमेया की पत्नी ने राउत पर पलटवार किया है. इससे पहले संजय राउत ने नौसेना सर्विस से हटाए जा चुके विमानवाहक पोत ‘विक्रांत’ के घोटाले के मामले में भी किरीट सोमैया पर प्रहार किया था.

दरअसल पूरा मामला उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कराने को लेकर जुड़ा हुआ है. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मातोश्री के बाहरहनुमान चालीसाका पाठ करने का ऐलान किया था.

इसके बाद खार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद किरीट सोमैया राणा दंपती से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया और उनको चोट आ गई. सोमैया ने आरोप लगाया था कि उन पर ये हमला शिवसेना ने करवाया है.



मुख्य समाचार

देहरादून: सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

देहरादून| सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों में पब्लिक सर्विस डिलीवरी,...

रुद्रांक्श पाटिल ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

​भारतीय निशानेबाज रुद्रांक्श पाटिल ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स...

Topics

More

    देहरादून: सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

    देहरादून| सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों में पब्लिक सर्विस डिलीवरी,...

    रुद्रांक्श पाटिल ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

    ​भारतीय निशानेबाज रुद्रांक्श पाटिल ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स...

    Related Articles