IPL 2020-SRH Vs KXIP: गेंदबाजों ने पंजाब को दिलाई हैदराबाद पर जीत

दुबई|….. तेज गेंदबाजों क्रिस जॉर्डन (17 रन पर तीन विकेट) और युवा अर्शदीप सिंह (23 रन पर तीन विकेट) की आखिरी दो ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने हैरतअंगेज वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को शनिवार को 12 रन से हराकर आईपीएल-13 में जीत का चौका लगाया और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा.

पंजाब ने 7 विकेट पर 126 रन के अपने मामूली स्कोर का गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर बखूबी बचाव करते हुए हैदराबाद को 19.5 ओवर में 114 रन पर ढेर कर दिया.

हैदराबाद ने 56 रन की मजबूत शुरुआत के बाद अपने सभी 10 विकेट 68 रन जोड़कर गंवा दिए. हैदराबाद के अंतिम सात विकेट तो मात्र 14 रन जोड़कर गिर गए.

पंजाब की टीम अपने पिछले तीन मुकाबले जीतकर इस मुकाबले में उतरी थी और छोटा स्कोर बनाने के बावजूद उसने इस स्कोर का बचाव किया और जीत का चौका लगा दिया.

पंजाब की 11 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गयी है जबकि हैदराबाद को 11 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा और वह आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है. हालांकि प्लेऑफ के लिए दोनों टीमों को अपने शेष तीनों मैच जीतने होंगे.

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 56 रन की अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद उसने 11 रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिए. कप्तान डेविड वार्नर 20 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाकर युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का शिकार बने.

जानी बेयरस्टो को लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने बोल्ड किया. बेयरस्टो ने 20 गेंदों में चार चौकों की मदद से 19 रन बनाये.

अब्दुल समद सात रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए. पिछले मैच के हीरो मनीष पांडेय और विजय शंकर ने चौथे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की.

मुख्य समाचार

RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

आज पीएम मोदी देशवासियों को देंगे बड़ी सौगात, स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख संपत्ति कार्ड का करेंगे वितरिण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपत्ति...

Topics

More

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    रूस यूक्रेन युद्ध में 12 भारतीय नागरिको की मौत,16 लापता

    रूस-यूक्रेन जंग में केरल के त्रिशूर के नागरिक बिनिल...

    Related Articles