IPL 2020-MI Vs KXIP: डबल सुपर ओवर मुकाबले में रोमांच की हदें हुईं पार, पंजाब ने दी मुंबई को मात

दुबई|…आईपीएल 2020 में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने डबल सुपर ओवर में मुंबई इंडियन्स को मात देकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 6/176 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में पंजाब की टीम भी इतने ही रन बना सकी.

ऐसे में सुपर ओवर में पंजाब ने जीत के लिए मुंबई को 6 रन का लक्ष्य दिया वो भी टाई हो गया. इसके बाद खेले गए दूसरे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने पंजाब के सामने 12 रन का लक्ष्य रखा जिसे पंजाब ने 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

गेल ने पहली गेंद पर छ्क्का जड़कर मैच को पंजाब के पाले में धकेल दिया. इसके बाद लगातार दो चौके जड़कर मयंक अग्रवाल ने पंजाब को जीत दिला दी.

आईपीएल 2020 के इतिहास में रविवार को वो हुआ जो 13 साल में देखने को नहीं मिला. एक ही दिन में दो मुकाबले टाई हो गए और दोनों ही मैच में हार जीत का फैसला सुपर ओवर से हुआ.

रविवार को खेले गए पहले मैच में कोलकाता के हैदराबाद को मात देने के बाद दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बना सकी और मुकाबला टाई हो गया.

सुपर ओवर भी हुआ टाई
ऐसे में सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के लिए केएल एल राहुल और निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए उतरे बुमराह की दूसरी गेंद पर पूरन का शानदार कैच राहुल चाहर ने लपक लिया.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा और राहुल मिलकर 5 रन बना सके. बुमराह ने राहुल को आखिरी गेंद पर एलबीडब्लू कर दिया. राहुल 4 और हुडा 1* रन बना सके. ऐसे में जीत के लिए मुंबई को 6 रन का लक्ष्य मिला.

मुंबई के लिए सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा की जोड़ी उतरी. मोहम्मद शमी के खिलाफ दोनों ने शुरुआती तीन गेंद में 1-1 रन लिए. चौथी गेंद पर रोहित कोई रन नहीं ले सके. लेकिन पांचवीं गेंद पर रोहित ने एक रन लिया. ऐसे में आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन की दरकार थी लेकिन दूसरा रन लेते हुए डिकॉक भी रन आउट हो गए.

दूसरे सुपर ओवर के ये थे नियम
पहले सुपर ओवर में जो खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं वो दूसरे में शामिल नहीं हो सकते थे. यानी जो खिलाड़ी पहले सुपर ओवर में बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर चुके हैं वो दूसरे सुपर ओवर में भाग नहीं ले सकते. ऐसे में पहले सुपर ओवर के टाई होने के बाद दूसरे सुपर ओवर में मुंबई के लिए बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड की जोड़ी उतरी. ऐसे में पंजाब ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी क्रिस जॉर्डन के कंधों पर डाली.


मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Related Articles