ताजा हलचल

नहीं रहे गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल, 92 साल में ली अंतिम सांस

0

अहमदबाद| गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया है. वह 92 वर्ष के थे. सांस लेने में तकलीफ की शिकायतों के बाद उन्‍हें अहमदाबाद के स्‍टर्लिंग अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को उन्‍होंने अंतिम सांस ली.

कुछ समय पहले वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित हुए थे, लेकिन फिर वह इस बीमारी से उबर गए थे. लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी.

सांस लेने में तकलीफ की शिकायत बढ़ने के बाद गुरुवार सुबह ही उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन पर इलाज का असर नहीं हो रहा था.

गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने केशुभाई पटेल के निधन पर शोक जताया है. उन्‍होंने शोक संतप्‍त परिजनों से भी मुलाकात की और वयोवृद्ध नेता के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया.

केशुभाई पटेल की गिनती गुजरात में बीजेपी के दिग्‍गज नेताओं में होती रही है. जनसंघ के समय से ही पार्टी से जुड़े रहे केशुभाई पटेल 1995 और 1998 में दो बार राज्य के मुख्यमंत्री बने.

हालांकि दोनों बार वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. दूसरी बार सीएम बनने के बाद 2001 में उन्‍हें इस पद से इस्‍तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्‍यमंत्री बने.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version