तिरुवनंतपुरम| केरल में इस बार फिर लेफ्ट का लाल झंडा लहराता दिख रहा है. अब तक आए रुझानों में मुख्यमंत्री पिनरई विजयन फिर से सत्ता में लौटते दिख रहे हैं. दरअसल, 140 विधानसभा सीटों वाले राज्य में हुए चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है. इसमें सत्तासीन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है. जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) अभी काफी पीछे हैं.
इस बीच उदुमबनचोला से कांग्रेस के उम्मीदवार ईएम अगस्ती ने हार को करीब देखते ही टीवी चैनल के सामने बड़ा ऐलान कर दिया.उन्होेंने कहा कि अगर वे हार गए तो अपना सिर मुंडवा लेंगे. अगस्ती के मुताबिक, उन्होंने इसकी शर्त लगाई थी. बता दें कि उनके सामने सीपीएम नेता एमएम मनी ने खड़े थे, जो कि एकतरफा जीत की ओर बढ़ रहे हैं.
वहीं, भाजपा भी तीसरी पार्टी के तौर पर राज्य में जगह बनाने की कोशिश में नाकाम दिख रही हैं. नेमम सीट पर पार्टी को बढ़त मिली है. इसके अलावा पलक्कड़ से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पार्टी के संभावित सीएम उम्मीदवार मेट्रोमैन ई. श्रीधरन भी हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे थे लेकिन बाद में पिछड़ गए