ताजा हलचल

पंजाब में केजरीवाल: सरकार बनने पर पंजाब की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये महीने देने का किया एलान

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल एक के बाद एक कई एलान कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी आज पंजाब के मोगा पहुंचे. जहाँ उन्होंने तीसरी गारंटी की घोषणा की. इस घोषणा में केजरीवाल ने एलान किया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये महीना दिया जायेगा.

उन्होंने इसे दुनिया की सबसे बड़ी महिला सशक्तीकरण योजना बताई. साथ ही कहा कि अगर परिवार में तीन महिलाएं हैं तो भी उनके खाते में एक-एक हजार रुपये हमारी सरकार जमा करवाएगी.  

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर किसी महिला को वृद्धा पेंशन का लाभ मिल रहा तो भी उन्हें 1000 रुपये महीना मिलेगा. यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा सशक्तीकरण अभियान बनेगा.

Exit mobile version