ताजा हलचल

कश्मीरी यूट्यूबर फैसल वानी गिरफ्तार, नुपुर शर्मा पर बनाया था विवादित वीडियो-मांगी माफी

कश्मीरी यूट्यूबर फैसल वानी
Advertisement

कश्मीर के यूट्यूबर फैसल वानी को बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले वीडियो के लिए गिरफ्तार किया गया है. अपने वीडियो के लिए माफी मांगने वाले वानी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार 11 जून को गिरफ्तार किया. वह यूट्यूब पर डीप पेन फिटनेस नाम से एक फिटनेस चैनल चलाता है.

फैसल वानी ने पहले एक VFX वीडियो पोस्ट किया था जिसमें नुपुर शर्मा का सिर कलम किया गया था. उसे बाद में हटा दिया और माफी की. वानी ने कहा कि मैं क्षमा चाहता हू. अगर किसी को मेरी वजह से चोट लगी हो तो मुझे बहुत खेद है.

यह (वीडियो) कुछ ही समय में वायरल हो गया. हां, मैंने वीडियो बनाया लेकिन मेरा कोई गलत इरादा नहीं था. मैंने वीडियो डिलीट कर दिया है और अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं.


Exit mobile version