अमित शाह की मौजूदी में ऐतिहासिक कारबी आंगलोंग समझौते पर हस्ताक्षर

शनिवार को भारत सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और दिल्ली में कारबी संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रिपक्षीय कारबी शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.

अमित शाह ने कहा कि ऐतिहासिक कारबी आंगलोंग समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. मोदी सरकार दशकों पुराने संकट को हल करने, असम की क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

अमित शाह ने कहा, ‘कारबी आंगलोंग समझौता कारबी क्षेत्र और असम के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा. आज 5 से अधिक संगठनों के लगभग 1000 कार्यकर्ता हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं.

केंद्र और असम सरकारें उनके पुनर्वास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. असम सरकार 5 वर्षों में कारबी क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए खर्च करेगी. नरेंद्र मोदी सरकार की नीति है कि हम अपने कार्यकाल के दौरान ही एक समझौते में किए गए सभी वादों को पूरा करते हैं.’

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कारबी आंगलोंग समझौते पर हस्ताक्षर असम के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. नए समझौते के तहत, पहाड़ी जनजाति के लोग भारतीय संविधान की अनुसूची 6 के तहत आरक्षण के हकदार हैं.

इस समझौते के तहत 1,000 उग्रवादी आत्मसमर्पण करेंगे और ढेर सारे हथियार जमा किए जाएंगे. शांति बहाल होगी. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. हम 300 से अधिक अत्याधुनिक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करने वाले 1000 उग्रवादियों के पुनर्वास के लिए काम करेंगे. उन्हें पहली बार कारबी आंगलोंग स्वायत्त परिषद में आरक्षण दिया जाएगा.

ऐतिहासिक कारबी आंगलोंग समझौते पर हस्ताक्षर की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, ‘मैं केंद्र में मोदी सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं जो दशकों पुराने संकट को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है, ये असम की क्षेत्रीय अखंडता को सुनिश्चित करता है. मैं असम के सीएम को भी धन्यवाद देना चाहता हूं.’

कारबी असम का एक प्रमुख जातीय समूह है, जो कई गुटों और टुकड़ों से घिरा हुआ है. कारबी समूह का इतिहास 1980 के दशक के उत्तरार्ध से हत्याओं, जातीय हिंसा, अपहरण और कराधान से चिह्नित है. कारबी समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले सशस्त्र समूहों में कारबी लोंगरी नॉर्थ कछार हिल्स लिबरेशन फ्रंट, पीपुल्स डेमोक्रेटिक काउंसिल ऑफ कारबी लोंगरी, यूनाइटेड पीपुल्स लिबरेशन आर्मी, कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स, कारबी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स (आर) और कारबी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स (एम) शामिल हैं.

गृह सचिव एके भल्ला ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इससे कारबी आंगलोंग क्षेत्र के और विकास में मदद मिलेगी.’

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles