विवाद के बीच कंगना रनौत मुंबई में खार स्थित अपने घर पहुंच गई हैं. आते ही उन्होंने बीएमसी की तोड़फोड़ का वीडियो पोस्ट किया. बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षाबल तैनात था. शिव सेना की धमकियों के बाद कंगना को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वाई श्रेणी की सिक्योरिटी भी दी गई है. कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने उनके ऑफिस पर तोड़ फोड़ कर दी थी जिस पर बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद रोक लगा दी गई.
मुंबई पहुंचते ही कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला बोला है. वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि तूने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है. क्योंकि मुझे पता तो था कश्मीरी पंडिंतों पर क्या बीती होगी, आज मैंने महसूस किया है. और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि अब तैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगी.
मुझे पता था ऐसा होगा लेकिन मेरे साथ हुआ है इसका कोई मतलब है, इसके कोई मायने हैं. उद्धव ठाकरे, ये तो क्रूरता ये तो आतंक है अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं. जय हिंद, जय महाराष्ट्र.’
मुंबई आने पर कंगना ने जहां अपनी प्रॉपर्टी पर हुई तोड़फोड़ के वीडियो शेयर किए, वहीं खुद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसमें भावुक कंगना सीधे तौर पर महाराष्ट्र सरकार को ललकारती दिख रही हैं.