निकिता तोमर की हत्या पर फूटा कंगना रनौत का गुस्‍सा, निकिता तोमर को बताया देवी और रानी पद्मावती से की तुलना


फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सोमवार को कॉलेज के बाहर दिनदहाड़े हुई निकिता तोमर की हत्या पर कंगना रनौत का गुस्‍सा फूट गया. कंगना ने कहा कि देवी निकिता तोमर ने जो किया वो जौहर सी कम नहीं, वो मिट गयी मगर मर नहीं सकती. हम निकिता का ये बलिदान कभी नहीं भूलेंगे.

कंगना रनौत ने निकिता तोमर के लिए ब्रेवरी अवॉर्ड की मांग की. उन्‍होंने लिखा- मैं भारत सरकार से विनती करती हूं कि देवी नीरजा की तरह देवी निकिता को भी ब्रेवरी अवार्डस से सुसज्जित किया जाए.

निकिता तोमर का स्‍वाभिमान रानी पद्मावती और रानी लक्ष्‍मीबाई जैसा था. वह जीना चाहती थी लेकिन उसका मर्डर कर दिया गया. स्‍वाभिमान की रक्षा में वह मिट गई.

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने निकिता तोमर के मर्डर पर गुस्‍सा जाहिर किया है.उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा- इस भीवत्‍स घटना का वीडियो हकीकत बयां करता है.

इसके बावजूद निकिता तोमर के हत्‍यारे जीवित रह पाते हैं तो हमारी न्‍यायपालिका को आत्‍मविश्‍लेषण करना होगा. मैं एक आम भारतीय होने के नाते त्‍वरित न्‍याय की मांग करता हूं.

बता दें कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 20 साल की छात्रा नितिका तोमर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. पीड़ित लड़की के परिवार वालों ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताया है.

रिपोर्टों के मुताबिक आरोपी तौसीफ ने हत्या की बात कबूल ली है और पुलिस से पूछताछ में उसने हत्या की वजह बताई है. बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता की हत्या उस समय हुई जब वह सोमवार दोपहर पेपर देकर कॉलेज से वापस आ रही थी.

आरोपी तौसीफ कार में सवार होकर अपने दोस्त के साथ कॉलेज के बाहर निकिता का इंतजार कर रहा था. निकिता के वहां पहुंचने पर उसने उसे जबरन कार में बिठाने की कोशिश की लेकिन निकिता ने इसका विरोध किया. इसके बाद तौसीफ ने नजदीक से उसे गोली मार दी. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. इस घटना से पूरा देश गुस्‍से में है.

मुख्य समाचार

ब्लू स्मार्ट के लिए संकट: SEBI ने Gensol धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया

भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक कैब सेवा, BluSmart, ने Gensol...

सीआरपीएफ: मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने के मिशन की ‘रीढ़’ – अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 86वीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस...

महाराष्ट्र में कक्षा 1 से हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में अनिवार्य किया गया

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के स्कूलों में कक्षा 1...

विज्ञापन

Topics

More

    ब्लू स्मार्ट के लिए संकट: SEBI ने Gensol धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया

    भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक कैब सेवा, BluSmart, ने Gensol...

    सीआरपीएफ: मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने के मिशन की ‘रीढ़’ – अमित शाह

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 86वीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस...

    Related Articles