सनराइजर्स हैदराबाद का बड़ा फैसला, वार्नर की जगह केन विलियमसन को बनाया कप्तान

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन को टीम का नया कप्तान बनाया है. फिलहाल टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर कर रहे थे. सनराइजर्स हैदराबाद का इस सत्र में प्रदर्शन बेहद खराब है.

हैदराबाद की टीम को छह मुकाबलों में पांच बार हार मिली है. यह टीम आईपीएल अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है. खुद डेविड वॉर्नर रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. हैदराबाद के पास इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय का विकल्प उपलब्ध है. अगले कुछ मैचों में जेसन रॉय टीम में डेविड वॉर्नर की जगह ले सकते हैं.

सनराइजर्स ने एक बयान में कहा,‘‘ सनराइजर्स हैदराबाद यह घोषणा करती है कि कल के मैच और आईपीएल के बाकी मैचों में केन विलियमसन कप्तान होंगे.’’ टीम प्रबंधन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में भी बदलाव करेगी. इसके मायने हैं कि वॉर्नर को टीम से बाहर किया जा सकता है. बयान में कहा गया ,‘‘ यह फैसला आसान नहीं था क्योंकि टीम प्रबंधन वॉर्नर का काफी सम्मान करता है. हमें उम्मीद है कि बाकी मैचों में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे.’’

वॉर्नर को बीच सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हटाने से पहले कई मौकों पर ऐसा हो चुका है. पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ दी. केकेआर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले ऐसा किया था. तब कार्तिक की जगह इंग्लैंड के ऑयन मोर्गन को टीम का कप्तान बनाया गया था.

इससे पहले, 2014 के आईपीएल में भी ऐसा हो चुका है. तब भी सनराइजर्स हैदराबाद ने बीच सीजन में शिखऱ धवन को कप्तानी से हटाते हुए वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी को टीम की कमान सौंपी थी. ऐसा ही कुछ 2012 में डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी करते हुए श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा के साथ हुआ था. उन्होंने खराब फॉर्म के कारण न सिर्फ कप्तानी छोड़ी थी. बल्कि प्लेइंग-11 से भी खुद को ड्रॉप कर दिया था. ताकि कैमरून व्हाइट को खेलने का मौका मिल सके.



मुख्य समाचार

दिल्ली में हुआ विभागों का भी बंटवारा, ये रही मंत्रियों की पूरी लिस्ट

गुरुवार को दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने...

सीएम धामी ने किया यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का विमोचन

गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूएसडीएमए के...

धामी सरकार ने पेश किया एक लाख करोड़ से ज्यादा का बजट, इन बिंदुओं पर रहा फोकस

गुरुवार को उत्तराखंड में विधानसभा सत्र के तीसरे दिन...

Topics

More

    सीएम धामी ने किया यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का विमोचन

    गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूएसडीएमए के...

    योगी सरकार ने 2025-26 के लिए पेश किया 9वां बजट, ये रही खास बातें

    उत्तर प्रदेश में गुरुवार को योगी सरकार ने 2025-26...

    दिल्ली की नई सीएम बनीं रेखा गुप्ता, 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ

    रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हैं. उन्होंने...

    Related Articles