ताजा हलचल

बड़ी खबर: सुशील मोदी का कट सकता है पत्ता! बीजेपी नेता कामेश्वर चौपाल हो सकते हैं बिहार के नये डिप्टी सीएम

0
सांकेतिक फोटो

पटना| बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

शुक्रवार को NDA नेताओं की बैठक होने वाली है, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का ऐलान हो सकता है.

सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

खुद को लेकर जारी अटकलों पर चौपाल ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वो मुझे स्वीकार है.

कामेश्वर चौपाल को भी नई सरकार में शामिल करने को लेकर चर्चा जोरों पर है. राम मंदिर ट्रस्ट के दलित सेवक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कामेश्वर चौपाल पटना पहुंच चुके हैं.

बिहार में नई सरकार में कोई पद मिलने के सवाल पर कामेश्वर चौपाल ने कहा कि वह पार्टी का सेवक हैं और जो पार्टी कहेगी करेंगे.

बीजेपी को अधिक सीटे आने और मुख्यमंत्री बीजेपी के होने के सवाल पर कामेश्वर चौपाल ने कहा कि इस मसले पर मंथन हो चुका है और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही होंगे.

बिहार चुनाव परिणाम पर कामेश्वर चौपाल ने कहा कि एनडीए के नेता बैठेगे जो भी निर्णय होगा वो सबको मान्य होगा.

इस बीच खबर है कि शुक्रवार को सीएम आवास पर होने वाली एनडीए के नेताओं की बैठक में बीजेपी से सुशील मोदी, संजय जायसवाल, नंदकिशोर यादव और मंगल पांडेय सहित कुछ अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे. इस मीटिंग में आगे के कार्यक्रम मंत्रिमंडल की रूपरेखा पर भी चर्चा होगी.

वहीं, एक बड़ी खबर यह है कि भाजपा विधायक दल की बैठक दिवाली बाद 15 नवंबर को होगी.

शुक्रवार से शनिवार तक दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी और बैठक में पर्यवेक्षक की नियुक्ति होगी.

उसके बाद 15 नवंबर को पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. उसी दिन एनडीए विधायक दल की भी बैठक होगी.

साभार-न्यूज़ 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version