टोक्यो ओलंपिक के नौवें दिन भारत को अहम कामयाबी उस समय मिली जब भारत की कमलप्रीत कौर ने चक्का फेंक में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइलन के लिए क्वालिफाई कर लिया.
क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहने वाली कमलप्रीत कौर ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो कर फाइनल में प्रवेश किया. पहले स्थान पर अमेरिका की अलल्मन वराराई हैं जिन्होंने 66.42 मीटर का थ्रो किया.
मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू आज सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की दूसरी वरीय ताई जु यिंग से भिडेंगी. सिंधू ने शुक्रवार को जापान की दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची को सीधे गेम में पराजित कर यहां ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारत की पदक की उम्मीदों को जीवंत रखा था. सिंधू आज जीत हासिल करती हैं तो भारत का ओलंपिक में एक और पदक पक्का हो जाएगा.
इससे पहले आज ओलंपिक में भारत की निराशाजनक शुरूआत रही. तीरंदाजी स्पर्धा में भारत की चुनौती पदक के बिना ही समाप्त हो गई जब अतनु दास पुरूषों के व्यक्तिगत वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में जापान के ताकाहारू फुरूकावा से 4 . 6 से हार गए.
वहीं भारत की पदक उम्मीद मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किलो)प्री क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता कोलंबिया के युबेरजेन मार्तिनेज से 1 . 4 से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए.