पिछले कई दिनों कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष को लेकर से चर्चा जोरों पर है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है. खबर है कि कमलनाथ आज दोपहर 12 बजे इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अध्यक्ष पद संभालने से इनकार करने और सोनिया गांधी की सेहत ठीक न रहने के कारण पार्टी ने अब एक बार फिर कार्यकारी अध्यक्ष चुनने का फैसला किया है. पिछले कई चुनावों में कांग्रेस ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद से पार्टी लगातार अध्यक्ष पद को लेकर मंथन कर रही है.
कई बार अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भी बात की जा चुकी है. फिलहाल जब तक पार्टी को अध्यक्ष नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति करना चाहती है.
यही कारण कि कांग्रेस पार्टी ने अपने सबसे वफादार और वरिष्ठ नेताओं में से एक कमलनाथ को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने की बात सोची है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे कमलनाथ को इसी सिलसिले में बातचीत के लिए बुलाया गया है.
कांग्रेस ने कोरोना महामारी को देखते हुए 23 जून को प्रस्तावित पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया था. पिछले एक साल में पार्टी ने तीसरी बार कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव टाला है. पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने सर्वसम्मति से 23 जून को अध्यक्ष पद का चुनाव कराने का फैसला किया था. इस दौरान सीडब्ल्यूसी की तरफ से बताया गया था कि जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक सोनिया गांधी ही पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालती रहेंगी.
साल 2019 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी के हाथों मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद सोनिया गांधी को पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.