पर्यटन

10 सितंबर तक ढेला-झिरना जोन में जंगल सफारी फुल, होटल-रिजॉर्ट में भी हो चुकी एडवांस बुकिंग

दिल्ली में 10 सितंबर को हो रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर रामनगर में पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। 10 सितंबर तक रामनगर के रिजॉर्ट-होटल और कॉर्बेट पार्क के ढेला व झिरना जोन में भी जंगल सफारी की बुकिंग फुल हो चुकी है।

बता दे कि दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है। इसके चलते दिल्ली में कुछ पाबंदियां भी लगाई गईं हैं। ऐसे में दिल्ली के पर्यटकों ने रामनगर, नैनीताल सहित अन्य हिल स्टेशन का रुख किया है। रामनगर में 250 से अधिक रिजॉर्ट और होटल हैं।

10 सितंबर तक जिन लोगों ने बुकिंग की है, उनमें अधिकतर दिल्ली के रहने वाले हैं। दिल्ली में जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है। उसको लेकर वहां कुछ पाबंदिया हैं। इसके अलावा बीच में अवकाश भी हैं। ऐसे में पर्यटकों ने रामनगर के होटल-रिजॉर्ट में बुकिंग कराई है। अधिकतर रिजॉर्ट फुल हो चुके हैं।

Exit mobile version