एयरपोर्ट पर गिरा जूही चावला का ‘झुमका’, ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम

एक्ट्रेस जूही चावला ने रविवार को ट्वीट कर बताया है कि उनका डायमंड झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गया है. उस झुमके के खो जाने से जूही चावला परेशान हो गई हैं.


जूही ने ट्वीट कर सभी को इस घटना के बारे में बताया है. उन्होंने यहां तक कहा है कि जो भी उन्हें उनका ये झुमका ढूंढ कर देगा, वे उसे इनाम देने को तैयार हैं. उनका ये ट्वीट वायरल हो चुका है.


जूही ने ट्वीट कर सभी को इस घटना के बारे में बताया है. उन्होंने यहां तक कहा है कि जो भी उन्हें उनका ये झुमका ढूंढ कर देगा, वे उसे इनाम देने को तैयार हैं. उनका ये ट्वीट वायरल हो चुका है.


वायरल ट्वीट में जूही ने बताया है- सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी. Emirates Counter पर मैंने चेक इन किया, सिक्युरिटी चेक हुआ, लेकिन बीच में कहीं मेरा डायमंड झुमका गिर गया.


जूही ने आगे बताया- अगर कोई मेरी मदद कर पाया तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगी. आप पुलिस को जानकारी दीजिए, मैं आपको इनाम दूंगी. ये मेरा मैचिंग पीस है जिसे मैं 15 साल से लगातार पहन रही हूं, प्लीज ढूंढने में मदद कीजिए.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles