राजस्थान: बीजेपी अध्यक्ष नड्डा नीरो का जिक्र कर गहलोत सरकार पर हुए हमलावर

सूरतगढ़| बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांप्रदायिक झड़पों को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम गहलोत की तुलना रोम के शासक नीरो से भी की. नड्डा ने आरोप लगाया कि ईद से पहले जब राज्य में सांप्रदायिक झड़प शुरू हुई तो सीएम अपना जन्मदिन मना रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘यदि मैं आज राजस्थान के बारे में बात करूं, तो इस पर बात करना अच्छा महसूस नहीं होता और जब हम समाचार पत्रों को खोलते हैं तो हमें करौली, जोधपुर और जयपुर जैसी घटनाएं पढ़ने और देखने को मिलती हैं.

एक तरफ आप कहते हैं कि हमारी सरकार जिम्मेदार और जवाबदेह है तो दूसरी ओर जब जोधपुर में लोग सड़क पर थे तो गहलोत साहब अपना जन्मदिन मना रहे थे. रोम जब जल रहा था तो नीरो बंसी बजा रहा था.’

नड्डा ने यह बात श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ डिवीजन के बीकानेर में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. नड्डा ने सवाल किया कि जोधपुर हिंसा के बाद क्या सीएम की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वह अपने गृह नगर का दौरा करें और पीड़ितों से मिलें? नड्डा ने कहा, ‘क्या अशोक गहलोत को जोधपुर नहीं जाना चाहिए था जो कि उनका गृह नगर है.

यहां सांप्रदायिक झड़पें हो रही थीं? आपको वहां जाना चाहिए था लेकिन आप नहीं गए. यह बताता है कि आप राजस्थान के लोगों को कितना चाहते हैं.’

केंद्र की बीजेपी सरकार की उज्ज्वला जैसी कल्याणाकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ‘क्या आपने गहलोत को बुनियादी मुद्दों बोलते देखा है? वह दंगों, जाति, समुदाय और समाज को बांटने के बारे में बात करते हैं. हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के बारे में बात करते हैं.’

बीजेपी अध्यक्ष दो दिनों के अपने राजस्थान दौरे पर हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल 2023 में होने हैं लेकिन बीजेपी अभी से अपनी तैयारी में जुट गई है.

नड्डा वर्चुअल रूप से राज्य में 10 जिला कार्यालयों का उद्घाटन एवं चार जिला कार्यलयों का भूमि पूजन करेंगे. राजस्थान में पिछले दो महीने से सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं लगातार हो रही हैं. मंगलवार को भीलवाड़ा में एक युवक की हत्या के बाद तनाव फैल गया. इस घटना के बाद अगले 24 घंटे के लिए भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवा पर रोक लगानी पड़ी.



मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles