राजस्थान के जोधपुर में ईद के दिन दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई. इसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है. जिसको लेकर जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह कर्फ्यू आज रात 12 बजे तक रहेगा.
वही पुलिस ने हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाही करते हुए 97 लोगों को गिरफ्तार किया है. जोधपुर के पुलिस उपायुक्त राजकुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना क्षेत्र उदयमंदिर, सदरकोतवाली, सदरबाजार नागोरी गेट, खंडफलसा, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर देवनगर, सूरसागर, सरदारपुरा में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
इसके साथ सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लगाना आवश्यक है. वहीं, शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से दिन में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की और अधिकारियों को ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यहां उन्हें बदनाम करना बीजेपी का एजेंडा है. गहलोत ने कहा हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़काना उनका काम है. आप कब तक ध्रुवीकरण के नाम पर राजनीति कर सकते हैं? यह देश सभी धर्मों का है, सभी जातियों का है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और केंद्र सरकार को भी इसे समझना होगा.
उन्होंने आगे कहा शहर में स्थिति पर नजर रखने के लिए शीर्ष अधिकारियों के साथ करीब 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. स्थिति न बिगड़ने को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवा को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है.