रांची: हेमंत सोरेन परिवार और उनके करीबियों की संपत्ति की जांच करेगा ईडी, झारखंड हाईकोर्ट ने दिए आदेश

रांची| झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी सामने आ रही है, जहां झारखंड हाईकोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन परिवार और उनके करीबियों की संपत्ति की ईडी जांच का आदेश दिया है.

दरअसल सोरेन परिवार की संपत्ति की जांच को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, रवि केजरीवाल और अमित अग्रवाल समेत कुल 13 लोगों की संपत्ति की जांच के आदेश दिए.

इस मामले की जांच रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज और ईडी करेगी. ‌बता दें, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज इस मामले में शामिल 300 से ज्यादा कंपनीज के क्रेडिंशयल जांच करेगी और पूरी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी.

इसके साथ ही ईडी भी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के समानांतर जांच कर अपनी रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करेगी. इस मामले में हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, अमित अग्रवाल, रवि केजरीवाल, रमेश केजरीवाल, राजीव अग्रवाल, निधि अग्रवाल, प्रेमनाथ माली, रंजन साहू, विवेकानंद राउत सहित कुल 13 लोगों की संपत्ति की जांच होगी. ‌

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा ने बताया कि पूरे मामले में शेल कंपनियों की बड़ी भूमिका है. इन शेल कंपनियों में पैसे किस रूप में इन्वेस्ट किए गए और उससे किस तरह लाभ कमाया गया. इन तमाम मामलों की जांच ईडी करेगी. इस मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी. अब देखना यह है कि ईडी इस पूरे मामले में क्या कुछ खंगाल कर सामने ला पाती है.

बता दें, इस मामले को लेकर बसंत सोरेन के महाराष्ट्र में रहने वाले रिश्तेदार सुरेश नागर की भूमिका की जांच के भी आदेश दिए गये हैं. अब जाहिर है कि इस मामले में ईडी की सख्ती के बाद कई सच्चाई सामने आएगी. ऐसे में झारखंड हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद सोरेन परिवार और उनके करीबियों की परेशानी बढ़ गई है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles