करियर

जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

0
सांकेतिक फोटो
जेईई मेन के रिजल्ट का इंतजार समाप्त हो गया है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने तकरीबन 12 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसी के साथ उम्मीदवारों के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. छात्र नीचे दिए जा रहे स्टेप्स एवं डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देख सकते हैं. इससे पहले एनटीए ने बीटेक, बीआर्क एवं बीप्लानिंग जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए जेईई मेन के पहले सत्र का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच कराया था. वहीं परीक्षा की प्रोविजनल एवं फाइनल, दोनों आंसर की रिलीज की भी जा चुकी हैं. फाइनल आंसर की रिजल्ट जारी होने से कुछ ही घंटे पहले रिलीज की गई है. फिलहाल 5 स्टेप में कैसे चेक करें जेईई मेन का रिजल्ट, इसकी जानकारी यहां दी जा रही है- कैसे चेक करें रिजल्ट-: जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं. अब आपको होम पेज पर JEE Main Result 2024 Direct Link मिलेगी. लिंक पर जाकर आपको अपना आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि अथवा पासवर्ड दर्ज करना होगा. सबमिट करते ही स्कोरकार्ड आपको अपनी स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें. वहीं डायरेक्ट रिजल्ट पेज पर जाने के लिए नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक करें. https://jeemain.nta.ac.in/

Exit mobile version