ताजा हलचल

जेईई मेन परीक्षा की तारीख जारी, जानिए कब होगी परीक्षाएं

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
Advertisement

जेईई परीक्षा के तीसरे और चौथे चरण की तारीखों को लेकर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा कर दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि तीसरे चरण की परीक्षा जुलाई महीने में 20 से 25 तारीख तक होगी.

वहीं चौथे चरण की परीक्षा जुलाई महीने में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होगी. इससे पहले उन्होंने आज घोषणा करने की जानकारी ट्वीट कर दी थी. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2021 परीक्षा और नीट 2021 मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लंबित सेशन आयोजित करने की योजना या फाइनल प्रपोजल आज शिक्षा मंत्रालय के सामने पेश किए गए.

जेईई मेन 2021 परीक्षा तारीखों की डिटेल्स जल्द ही एनटीए द्वारा नोटिफाइड किए जाने की संभावना है. बता दें कि जेईई मेन 2021 के फरवरी और मार्च में परीक्षा आयोजित किए गए थे लेकिन अप्रैल और मई की परीक्षाएं कोविड-19 की वजह से रोक दी गई थी.


Exit mobile version