आईआईटी में दाखिले के लिए 209 शहरों में ली गई जेईई एडवांस की परीक्षा

जेईई एडवांस की परीक्षा रविवार 28 अगस्त को देशभर के 209 से ज्यादा शहरों में आयोजित की गई. परीक्षा के दौरान सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट पर रोक लगाई गई. यह परीक्षाएं देश भर के 23 आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है.

इससे पहले जेईई मेंस परीक्षा के दो सत्र आयोजित किए जा चुके हैं. मेंस में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल हुए हैं. 28 अगस्त को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में दो टेस्ट हैं. यह दोनों टेस्ट तीन-तीन घंटे के हैं.

छात्रों को दोनों टेस्ट देना जरूरी था. जेईई एडवांस का पहला टेस्ट रविवार सुबह सुबह 9 बजे से शुरू हुआ. 3 घंटे की यह परीक्षा दोपहर 12 बजे तक थी. रविवार को ही दूसरी परीक्षा दोपहर ढ़ाई बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक चली.

जेईई एडवांस्ड 12वीं कक्षा के बाद होने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. दरअसल लाखों मेधावी छात्र हर साल ‘आईआईटी’ जैसे प्रीमियम इंस्टिट्यूट में दाखिला लेने का सपना देखते हैं और जेईई एडवांस्ड देश भर के 23 विभिन्न आईआईटी संस्थानों में दाखिले का बिग टिकट है.

जेईई एडवांस्ड की इस महत्वपूर्ण परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक कदाचार को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों में बकायदा ‘जैमर’ लगाए गए. इस बार जेईई एडवांस्ड के टेस्ट में एक खास बात यह है कि जिन छात्रों ने वर्ष 2021 में जेईई एडवांस्ड के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था लेकिन परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए वे भी जेईई एडवांस 2022 परीक्षा के पात्र थे. यह भी पढ़ें : असम में दिमागी बुखार से दो महीने में 85 लोगों की मौत

आईआईटी मुंबई के मुताबिक यह छूट केवल उन्हीं छात्रों के लिए थी जो जेईई एडवांस 2021 के पहले और दूसरे दोनों ही टेस्ट में अनुपस्थित रहे थे. जेईई एडवांस का एक टेस्ट देकर दूसरे टेस्ट में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को यह मौका नहीं दिया गया. आईआईटी बॉम्बे ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए जेईई एडवांस्ड में केवल एक बार के लिए यह छूट थी.

इस वर्ष जेईई मेंस की परीक्षा में सबसे बेहतर प्रदर्शन सीबीएसई बोर्ड के छात्रों का है. जेईई मेंस के नतीजे बताते हैं कि इन परीक्षाओं में सीबीएसई के छात्र सबसे आगे रहे हैं. जेईई मेंस की परीक्षाओं में अभी तक जिन शिक्षा बोर्ड के छात्रों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है उनमें सीबीएसई, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान शामिल हैं.

आईआईटी मुंबई के मुताबिक जेईई एडवांस कि इन परीक्षाओं में करीब 2 लाख 50 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केन्द्रों को 7 अलग-अलग जोन आईआईटी बॉम्बे जोन, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रुड़की और आईआईटी गुवाहाटी जोन में बांटा गया.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles