उत्‍तराखंड

JEE Advanced Result 2021: जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित, मृदुल अग्रवाल ने किया टॉप

0
सांकेतिक फोटो

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर द्वारा JEE Advanced 2021 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

JEE Advanced 2021 में मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया है, जिन्होंने परीक्षा में 99.66 % प्राप्त करके इतिहास रच दिया है. ये परीक्षा में किसी भी उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अब तक का सबसे उच्चतम स्कोर है. मृदुल अग्रवाल ने 360 में से 348 अंक प्राप्त किए हैं. इससे पहले JEE Advanced का उच्चतम स्कोर 401 में 385 था. वहीं वर्ष 2020 में जेईई एडवांस परीक्षा 396 अंकों की थी, जिसमें प्राप्त उच्चतम स्कोर 352 था.

गौरतलब है कि JEE Advanced 2021 परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से किया गया था. परीक्षा में करीब 2.5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसकी आंसर-की 10 अक्टूबर को जारी की गई थी.

16 अक्टूबर से शुरू होगी काउंसलिंग
जारी परिणामों के आधार पर सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. काउंसलिंग प्रक्रिया पिछले वर्ष की तरह पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपडेट देखते रहें.

IIT JEE Advanced Result 2021: इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
-यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.
-जेईई एजवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब इसे चेक कर लें.
-सबसे आखिरी में इसका प्रिंट ले लें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version