नौशेरा: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में सूबेदार सुखदेव सिंह शहीद

श्रीनगर| पाकिस्तान की तरफ जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन हुआ है. सोमवार देर रात पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में फायरिंग की.

इस दौरान भारतीय सेना के सूबेदार सुखदेव सिंह शहीद हो गए. पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलीबारी के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव है. शहीद सूबेदार सुखदेव सिंह ऊधमपुर के मजालता के निवासी थे.

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. नौशेरा सेक्टर के बाबाखोरी इलाके में पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के एक जेसीओ शहीद हो गया.

सीजफायर उल्लंघन की यह वारदात उस दिन हुई है, जिस दिन आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस्ते पर हमला किया. पुलवामा जिले के पंपोर के कंडाल इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस घटना में भी सीआरपीएफ के 2 जवाब शहीद हो गए थे, जबकि 3 जवान घायल हुए हैं.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने शाम करीब साढ़े छह बजे के आसपास गोलीबारी की और मोर्टार दागे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.

इससे पहले भी पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी में 1 अक्टूबर को हवलदार कुलदीप सिंह और राइफलमैन शुभम शर्मा और 30 नवंबर की गोलीबारी में लांस नायक करनैल सिंह शहीद हो गए थे. बता दें कि पाकिस्तान पिछले कई दिनों से लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.

पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने 30 नवंबर और 1 अक्टूबर को भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी और नौगाम सेक्टर में गोलीबारी की थी. लगातार दो दिन की इस गोलीबारी में भारतीय सेना के 3 जवान शहीद और 4 घायल हो गए थे.


मुख्य समाचार

CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles