महापंचायत में किसानों के मंच से जयंत चौधरी ने भाजपा को ललकारा


दिल्ली में किसानों के आंदोलन को धार देने के लिए नरेश टिकट के द्वारा बुलाई गई महापंचायत में सबसे अधिक रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ही सक्रिय दिखाई दे रहे थे. जयंत ने हजारों किसानों के बीच मोदी और योगी सरकार को ललकारने में ज्यादा फोकस रखा.

‘जयंत ने गंगा जल और नमक गिराकर स्टेज से बयान दिया, उन्होंने कहा कि मेरा प्रस्ताव ये है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हुक्का-पानी बंद करना पड़ेगा’.‌ उसके बाद जयंत ने अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए अपना भावनात्मक सियासी दांव भी चल दिया. रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी बातों को भूल जाओ. पहले चूक गए थे, आगे से मत चूकना.

युवाओं की ओर इशारा करते हुए अपनी गलती मान लो. किसान भगवान का रूप है और वह सड़क पर है. केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी है. उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार लव जेहाद और मुगलों की बात करती है, लेकिन गन्ने का भाव तय नहीं कर पाई.

अब चुप रहने से काम नहीं चलेगा. जयंत ने कहा कि आज अस्तित्व की लड़ाई है, हमारा मुकाबला उन लोगों से है जो गलती नहीं मानते. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर बागपत पुलिस ने बुधवार रात को बुजुर्ग किसानों पर लाठीचार्ज किया. जयंत ने किसानों से कहा गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचना सही है लेकिन, आपके आसपास जहां भी किसान आंदोलन चल रहा है, वहीं पर शामिल होकर आंदोलन को मजबूत बनाएं.

मुख्य समाचार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस और उनकी पत्नी उषा वांस की भारत यात्रा की घोषणा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस और उनकी पत्नी उषा वांस...

अमेरिका ने स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25% टैरिफ लगाए, किसी को छूट नहीं

अमेरिकी सरकार ने स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर...

Topics

More

    राशिफल 12-03-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- भावुक न बनें. लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करें....

    Related Articles