ताजा हलचल

एनसीबी के सामने पेश होंगे श्रुति मोदी, जया साहा, रडार पर दीपिका पादुकोण

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज का दिन काफी अहम है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम मंगलवार को एम्स की फॉरेंसिक पैनल के साथ दिल्ली में बैठक करने वाली है.

वहीं, ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है.

एनसीबी के सामने आज श्रुति मोदी, जया साहा और करिश्मा पेश होने वाले हैं. श्रुति और करिश्मा दोनों जया साहा के लिए काम करते हैं. एनसीबी ने पहली बार जाया को पूछताछ के लिए बुलाया है.

सीबीआई जाया से पूछताछ कर चुकी है. साहा और रिया चक्रवर्ती के बीच हुई वाट्सअप चैट के बारे में एनसीबी उनसे पूछताछ करने वाली है.

इससे बॉलीवुड ए लिस्टर्स सवाल के घेरे में आ गए हैं. इस ड्रग केस में अभिनेत्री दीपका पादुकोण और फिल्म निर्माता मधु मतेना वर्मा का नाम सामने आया है.

जानकारी मिली है कि एनसीबी ने दीपिका की मैनेजर करिश्मा को समन भेजा है और उनसे ड्रग चैट के बारे में पूछताछ करेगी.

सूत्रों का कहना है कि एनसीबी जल्द ही दीपिका को पूछताछ के लिए बुलाने वाली है. जांच एजेंसी अभिनेत्री सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी समन भेजने वाली है.

Exit mobile version