फिल्मों के स्टोरी राइटर और गीतकार जावेद अख्तर को इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से करना भारी पड़ गया. बता दें कि इससे पहले भी जावेद अख्तर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं. पिछले दिनों एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में अख्तर ने तालिबान की तुलना संघ से कर दी थी.
जिससे गुस्साए सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज मुंबई स्थित जावेद अख्तर के आवास पर जोरदार प्रदर्शन किए और उनका पुतला फूंका. महाराष्ट्र के भाजपा विधायक राम कदम ने कहा है कि जावेद अख्तर की किसी भी फिल्म की भारत में तब तक स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे, जब तक कि वह माफी नहीं मांग लेते.
कदम ने कहा कि अख्तर का बयान न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि संघ और विश्व हिन्दू परिषद के करोड़ों समर्थकों और उस विचारधारा को मानने वाले करोड़ों लोगों के लिए पीड़ादायक और अपमानजनक है. उन्होंने हाल ही में कहा था कि जैसे तालिबान इस्लामिक स्टेट चाहता है, वैसे ही कुछ लोग हिंदू राष्ट्र चाहते हैं.
गौरतलब है कि जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समर्थन करने वाले लोगों की मानसिकता भी तालिबान जैसी है. जो लोग संघ का समर्थन करते हैं, उन्हें खुद की जांच करानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा था कि जिस संगठन का आप समर्थन कर रहे हैं, उसमें और तालिबान में कोई फर्क नहीं है. वे टारगेट की तरफ बढ़ते जा रहे हैं और उनकी जमीन भी मजबूत होती जा रही है.
बता दें कि जावेद अख्तर बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और शायर दिवंगत कैफी आजमी की बेटी और फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के पति हैं. जावेद के बेटे फरहान अख्तर बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और अभिनेता भी हैं. फरहान जावेद की पहली पत्नी के बेटे हैं.