रविवार को टेरर फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर की राज्य एजेंसी ने राजधानी दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की. जांच एजेंसी ने खुफिया इनपुट के आधार पर दिल्ली के पांच जगहों पर छापेमारी की. दिल्ली के अलावा हरियाणा में भी एक जगह पर छापा मारा गया. जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (SIA) को हाल ही में आतंकवाद और अलगाववाद से जुड़े मामलों की जांच के लिए गठित किया गया था.
बताया जा रहा है कि एजेंसी को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के वर्कर्स और अन्य आतंकवादी संगठन के समर्थकों के होने की सूचना मिली थी. कार्रवाई के लिए एसआईए ने अलग अलग कई टीमें गठित की थीं. इनमें से पांच टीम दिल्ली में अलग अलग स्थानों पर जांच कर रही है जबकि वहीं एक टीम हरियाणा के फरीदाबाद जिले में जबकि वहीं एक टीम कश्मीर के अनंतनाग जिले में तलाशी ले रही है.
सूत्रों के मुताबिक, एसआईए ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, वे आतंकी गतिविधियों और हवाला या आतंकियों को फंडिंग में शामिल संदिग्ध आरोपियों के हैं. एसआईए के छापे राष्ट्रीय राजधानी में ओजीडब्ल्यू के आंदोलन के खिलाफ एक पुष्टिकारक खुफिया इनपुट के बाद की गई.
सूत्रों की मानें तो अब जांच एजेंसियां जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने के उद्देश्य से फंडिंग के मामले में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद, हिजबुल मुजाहिद्दीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन, यासीन मलिक और शब्बीर शाह जैसे आतंकियों के खिलाफ यूएपीए की धाराओं के तहत शिकंजा कसेंगी.