ताजा हलचल

जम्मू-कश्मीर: पुलिस और सीआरपीएफ की टुकड़ी पर आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद- दो नागरिकों की मौत

फोटो साभार -ANI

श्रीनगर|शनिवार को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में पुलिस और सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला कर दिया है. इस हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई है.

घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों जवानों ने भी अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी है.

मारे गए दो नागरिकों की पहचान मंजूर अहमद और बशीर अहमद के रूप में की गई है. खबर है कि हमले में मारे गए दोनों नागरिक क्राल तेंग के रहने वाले थे.

घायल हुए तीन पुलिसकर्मियों समेत एक एसआई और दो नागरिकों को श्रीनगर रेफर किया गया था. सभी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही था. पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हमले में लश्कर के आतंकी शामिल थे.

Exit mobile version