Ind Vs Aus T20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया, बल्लेबाजों के तूफान के बाद बिश्नोई-कृष्णा ने बरपाया कहर

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में भी हरा दिया. रविवार को तिरूवनंतपुरम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से करारी शिकस्त दी. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बोर्ड पर लगाए थे, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित हुए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्क स्टोइनिस ने 45 रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम के काम नहीं आ सकी. भारत के लिए रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके.

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जो शायद उनके लिए मैच गंवाने वाला फैसला रहा क्योंकि टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारत के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे बड़ी 58 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा यशस्वी जयासवाल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 53 और ईशान किशन ने 52 रनों की पारी खेली थी.

236 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत में ही दम तोड़ती दिखी, जब उन्होंने तीसरे ओवर में 35 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका रवि बिश्नोई ने मैथ्यू शॉर्ट (19) को बोल्ड कर दिया. पहले विकेट से ऑस्ट्रेलिया उबर ही रही थी कि पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें जोश इंग्लिस (02) के रूप में दूसरा झटका लग गया, जिन्होंने पिछले मुकाबले में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी. इंग्लिस को भी रवि बिश्नोई ने ही चलता किया.

फिर छठे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल 12 रनों के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल का शिकार हुए. ऑस्ट्रेलिया का विकेट गंवाने का सिलसिला यहीं नहीं रूका, कंगारू टीम ने 8वें ओवर में स्टीव स्मिथ (19) के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया, जिन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद पांचवें विकेट के लिए मार्कस स्टोइनिस और टीम डेविड ने 38 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की, जिसका 14वें ओवर में रवि बिश्नोई ने टिम डेविड को आउट कर अंत किया. डेविड ने 22 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के जड़ 37 रनों की पारी खेली. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने अपना पांचवा विकेट गंवाया.

इसके कुछ देर बाद ही 15वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस की ताबड़तोड़ पारी का खात्मा हुआ. स्टोइनिस ने 25 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली. फिर 16वें ओवर में सीन एबॉट को 01 रनों के निजी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड कर दिया. पहली गेंद के बाद, ओवर की आखिरी गेंद पर कृष्णा ने एक विकेट और झटका. इस बार उन्होंने नाथन एलिस (01) को बोल्ड किया.

भारतीय गेंदबाज़ों ने बोल्ड करने के सिलसिले को यहीं नहीं रोका, 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप सिंह ने एडम जम्पा (01) को बोल्ड कर डगआउट तक की दूरी तय करने पर मजबूर किया. इसके बाद आखिरी विकेट बचाते हुए कप्तान मैथ्यू वेड 42 और तनवीर सांघा 2 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे.

टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके. इस दौरान बिश्नोई ने 4 ओवर में 32 और कृष्णा ने 4 ओवर में 41 रन खर्चे. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को 1-1 सफलात मिली.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles