उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों के साथ खड़ा किये गये वाहन से विस्फोटक मिलने के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. खबर के मुताबिक, आतंकी संगठन जैश-उल हिंद ने इस विस्फोटक को रखने की जिम्मेदारी ली है. इस कार के अंदर से एक पत्र भी मिला था जिसमें कहा गया है कि यह आने वाले समय में होने वाली चीजों की एक झलक भर है.
टेलीग्राम के जरिए भेजा संदेश
जैश-उल-हिंद ने टेलीग्राम संदेश के जरिए दावा किया है कि अंबानी के घर के बाहर खड़ी एसयूवी में विस्फोटक रखने वाले आतंकवादी सही-सलामत घर पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं एक संदेश में आगे लिखा गा है कि यह तो महज झलक भर है और अभी पूरी पिक्चर आना बांकि है. जैश उल हिंद वहीं संगठन है जिसने हाल ही में दिल्ली में इजरायली दूतावास पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी.
लिखा ये संदेश
संगठन ने अपने संदेश के जरिए सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती देते हुए लिखा है, ”रोक सकते हो तो रोक लो तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाकके नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ, तुम लोग बुरी तरह फेल हुए और आगे भी तुम लोगों को सफलता नहीं मिलेगी.’ इस संदेश के अंत में लिखा है गया है कि तुम्हें (अंबीनी) पता है कि क्या करना है इसलिए पैसे ट्रांसफर कर दो.’
मिला था पत्र
आपको बता दें कि विस्फोटक वाली कार में भी एक पत्र मिला था जिसमें कहा गया था,‘यह एक झलक भर है, लेकिन अगली बार सामान (विस्फोटक) पूरी तरह से तैयार रहेगा.’ यह पत्र चालक की सीट के ठीक आगे नीले रंग के थैले में रखा हुआ था, जबकि जिलेटिन की छड़ें एक पैकेट में रखी हुई थीं, जिसपर उसके निर्माता का नाम था. कार से ‘मुंबई इंडियन्स’ छपा हुआ एक थैला भी मिला. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह वाहन (स्कॉर्पियो) पिछले हफ्ते चोरी हो गया था और इसके मालिक ने इस बारे में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी.