पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सनसनीखेज हत्या के मामले में ऐसे कई खुलासे हो रहे हैं जो चौंकाने वाले हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब पुलिस से एनकाउंटर की आशंका जताते हुए मकोका कोर्ट का रुख किया है.
हालांकि कोर्ट के स्पेशल जज प्रवीण सिंह ने सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि सुरक्षा, स्टेट का विषय है. इसमें कोर्ट दखल नहीं दे सकता है. कोर्ट इस बारे में कोई आदेश पास नहीं कर सकता. वहीं मूसेवाला की हत्या के बाद इस्तेमाल हुई कार बरामद हो गई है. हत्या के बाद शूटर्स इस कार से भागे थे. पंजाब के मोगा से कार बरामद की गई है.
लॉरेंस बिश्नोई अंतरराज्यीय अपराध सिंडिकेट चलाने के लिए मकोका के तहत मुकदमे का सामना कर रहा है. स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस का मामला हाई कोर्ट में भी है. बिश्नोई ने एनआईए अदालत का रुख करते हुए कहा कि उसके लंबित मुकदमे से समझौता किया गया है क्योंकि विभिन्न राज्य उनके नाम पर प्रोडक्शन वारंट के साथ दिल्ली पुलिस से संपर्क कर रहे हैं.
बिश्नोई चाहता है कि यदि पंजाब पुलिस (या कोई अन्य राज्य पुलिस) उसके लिए पेशी वारंट लेकर आती है, तो एनआईए कोर्ट को पूर्व सूचना दी जाए और उसके खिलाफ लंबित मकोका मुकदमे से पहले उसकी हिरासत नहीं दी जाए. उसे पंजाब पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ की आशंका है.