22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में कम से कम दो पर्यटक घायल हुए हैं । घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है ।
हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है । घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हमलावरों की तलाश जारी है।