क्रिकेट

IND vs SL 2nd T20: श्रेयस अय्यर के बाद सैमसन और जडेजा का धमाका, टीम इंडिया ने घर में लगातार 7वीं टी20 सीरीज जीती

0


टीम इंडिया ने श्रीलंका को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी 20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पाथुम निसांका (75) और कप्‍तान दासुन शनाका (47*) की धुआंधार पारियों की बदौलत श्रीलंका ने शनिवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के सामने 184 रन का लक्ष्‍य रखा.

जिसे टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (74) और रवींद्र जडेजा (45) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. अय्यर ने 44 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, जडेजा ने 18 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छ्क्कों की मदद से 39 रन बनाए.

इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. टीम इंडिया ने श्रीलंका को लखनऊ में पहले टी20 मैच में 62 रन से हराया था. सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच रविवार 27 फ़रवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

खास बात है कि टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने श्रीलंका को लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मैच में 62 रन से हराया और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. ऐसे में दूसरा टी20 जीतते ही टीम इंडिया सीरीज भी अपने नाम कर लेगा.

दूसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया और श्रीलंका दोनों को झटका लगा है. जहां टीम इंडिया सलामी बल्‍लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ दाएं हाथ की कलाई में चोट के कारण पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं, वहीं हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते कुशल मेंडिस और मिस्ट्री स्पिनर महीश दीक्षाना भी सीरीज से बाहर गए हैं.

टीम इंडिया प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निसानका, कामिल मिसारा, चरित असलंका, दानुष्का गुणतिलका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version