उत्‍तराखंड

उतराखंड: आईटीबीपी की पर्वतारोही टीम ने गंगोत्री-2 चोटी पर लहराया तिरंगा

फोटो साभार -ANI

देहरादून| आईटीबीपी की टीम ने कोरोना काल में दूसरे बड़े सफल पर्वतारोहण अभियान को पूरा किया है. टीम के नौ सदस्यों ने गंगोत्री-2 चोटी पर तिरंगा फहराया है. गंगोत्री-2 चोटी की ऊंचाई 21,615 फीट है.

क्षेत्रीय मुख्यालय आईटीबीपी देहरादून के पर्वतारोहण अभियान के 9 सदस्यों का दल 26 सितंबर को सफलतापूर्वक बर्फ से लदी इस चोटी के शिखर पर पहुंचे.

टीम ने 9 सितंबर को उत्तरकाशी से अभियान की शुरुआत की थी. आईटीबीपी के इस पर्वतारोही दल में कुल सदस्यों की संख्या 56 है. इससे पहले 31 अगस्त 2020 को आईटीबीपी ने हिमाचल प्रदेश के लियो परगिल चोटी को छुआ था.

इस दल की अगुवाई उप सेनानी दीपेन्द्र सिंह मान कर रहे थे. जबकि असिस्टेंट कमांडेंट भीम सिंह इसके डिप्टी लीडर थे. माउंटेनियरिंग दल में हेड कांस्टेबल राजेश चन्द्र रमोला, कांस्टेबल प्रदीप पंवार, सतेंदर कुण्डी, हरेंदर सिंह, अशोक सिंह राणा, अरुण और गोविन्द प्रसाद शामिल थे.

आईटीबीपी ने अब तक 214 से ज्यादा पर्वतारोहण अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह इस पर्वतारोही बल का अनूठा और अद्वितीय रिकॉर्ड है.

कोविड युग में भी आईटीबीपी ने दो बड़े पर्वतारोहण अभियानों को सफल बनाकर सकारात्मक संदेश दिया है. आईटीबीपी के जवान दुर्गम चोटियों पर देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं.

Exit mobile version