ज्योतिष

राशिफल 31-08-2021: आज मंगल देव करेंगे इन का कल्याण

Advertisement

मेष : आज के दिन दफ्तर में सहकर्मियों से अच्छा सहकार मिलेगा. आप चीजों को व्यवस्थित करने में अपना ज्यादा समय बर्बाद न करें.

वृष : आज आपके घर में सुख शांति और आनंद का माहौल रहेगा. धन जरूरी वस्तुओं पर ही खर्च होगा. आज जल्दबाजी में किसी प्रकार का कोई गलत कदम न उठाएं.

मिथुन : आज साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी और मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी. किसी अहम फैसले से बचें.

कर्क : आज आपको यात्रा-प्रवास करने की जरूरत है. सफलता न मिलने पर निराश होने के योग हैं.

सिंह : आज निद्रा का अभाव रहेगा. मानसिक आवेग में वृद्धि से आपका दिन प्रसन्नतापूर्ण बीतेगा.

कन्या : आज आपके भाग्य में वृद्धि होगी. वैवाहिक आनंद की अनुभूति होगी.

तुला : आज का समय आनंदपूर्वक बीतेगा. मित्रों और स्वजनों से मुलाकात होगी.

वृश्चिक : आज मानसिक रूप से आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे. जोश में आकर ऐसा कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे कि आपको बाद में पछताना पड़े.

धनु : आज समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. जॉब अथवा कारोबार करने वालों की आय में बढ़ोतरी होगी. आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति असावधानी न बरतें.

मकर : आज आपकी आय स्थिर रहेगी और आप अपने खर्च पर भी काबू पा सकेंगे. आज अपने सीनियर्स का सम्मान करें और ऐसी कोई भी बात न कहें जिससे उन्हें ठेस पहुंचे.

कुंभ : आज स्वास्थ्य को लेकर अपना ख्याल रखें. शुगर चेक अप कराएं. आज शराब इत्यादि से दूर रहें, खान-पान पर भी नियंत्रण रखें और बुरे लोगों के साथ न रहें.

मीन : आज कार्य से संबंधित लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आप समय पर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे.

Exit mobile version