राशिफल 30-03-2021: आज इस राशि को होगा अचानक धन लाभ


मेष-:
आकस्मिक लाभ संभव. लेकिन, संतान के भविष्य के प्रति आज कुछ कठोर फैसले लेने होंगे. पूर्व में लिए निर्णय बदलना पड़ेंगे

वृषभ-: आज झूठ बोल कर आप परेशानी में आ सकते हैं. सहयोगी द्वारा आपकी कार्यशैली पर सवाल उठाना संभव.

मिथुन-: नए वस्त्रों की प्राप्ति होगी. अपने वाक्चातुर्य से सभी को प्रभावित करेंगे. अपनी जीवन शैली को बदले लाभ होगा. कर्मचारियों से परेशान रहेंगे.

कर्क-: जमींन जायदाद के लिए विवाद हो सकता है. विरोधी सक्रीय होंगे. समाज में कुछ लोग ऐसे भी हे जो आप की उन्नति नहीं देख सकते.

सिंह-: अपने कार्य को करवाने के लिए किसी से सिफारिश करनी पड़ेगी. माता के स्वास्थ में सुधार होगा. घर परिवार में शान्ति बनाए रखें.

कन्या-: आपके जिद्धि व्यवहार के चलते आपसी संबंध बिगड़ सकते हैं. कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए बड़ों की राय जरुर लें.

तुला-: कार्यों में रुकावट आ सकती है. लेकिन, संतान के विवाह प्रस्ताव आज आ सकते हैं. कार्य स्थल पर बार बार खराब हो रही मशीनरी के लिए आपने कार्य स्थल पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन कराने से लाभ होगा.

वृश्चिक-: व्यपार विस्तार करने के लिए कर्ज की जरूरत होगी. भूमि भवन संबंधी मामले आज सुलझ सकते हैं. संतान के सफल होने से मन प्रसन्न रहेगा.

धनु-: आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड सकते हैं. संतों का सानिध्य प्राप्त होगा. दुःख का चिंतन न करना ही उसकी औषधि है.

मकर-: जमींन जायदाद पर बड़े खर्च की संभावना है. आत्मविश्वास में कमी के चलते गलत फैसले ले सकते हैं. यात्रा के योग लाभकारी सिद्ध होगें.

कुम्भ-: शासन प्रशासन की अड़चने आज आ सकती हैं. स्वास्थ में सुधार होगा. वाहन सुख संभव है. जीवन साथी के साथ समय व्यतीत होगा.

मीन-: स्वयं को अकेला महसूस करेंगे. बात को न सुने जाने पर नाराज रहेंगे. माता पिता से विवाद की स्थिति बन सकती है.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles