राशिफल 27-03-2021: जानिये कैसा रहेगा आपके लिए शनिवार का दिन

मेष-: जीवन साथी के व्यवहार में परिवर्तन से चिंतित रहेंगे. समय अनुकूल है. घर में साज सज्जा पर धन खर्च होगा. नए वस्त्राभूषण की प्राप्ति हो सकती है.

वृषभ-: मनचाही सफलता मिलने से प्रसन्न होंगे. प्रशासनिक सेना और सुरक्षा से जुड़े लोग सफल होंगे. मकान बदलने के योग है. व्यवसाय में लाभ की स्थिति बनेगी.

मिथुन-: कार्यस्थल पर अधिकारियों को प्रभावित करने में सफल होंगे. आज जो लोग आप की निंदा करते थे आप से जुड़ना चाहेंगे.

कर्क-: दिन कई प्रकार के अनुभवों से युक्त रहेगा. परिजनों से मनमुटाव होगा. नौकरी में तबादले के योग हैं. प्रेम प्रसंग में नया मोड़ आएगा.

सिंह-: सत्कार्य में रुचि बढ़ेगी. व्यापार में इच्छित लाभ होगा पर मेहनत अधिक होगी.

कन्या-: अध्ययन में बेहतर सफलता के योग हैं. संतान के विवाह के लिए चिंतित होंगे. भाइयों के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है.

तुला-: राजनैतिक जातकों के लिए समय उपयुक्त है.आर्थिक लाभ के योग हैं. संतान सुख संभव. सुख सुविधा पर खर्च होगा.

वृश्चिक-: काम को समय पर करते हुए अपनी जिम्मेदारी को पूरा करे. संतान से वाद विवाद हो सकता है. कार्यस्थल पर कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा.

धनु-: किसी बात को ले कर मन विचलित होगा. आय की अधिकता रहेगी. जरूरी दस्तावेज को ढूढ़ने में समय व्यतीत होगा.

मकर-: परिजनों की मदद से रुके काम पूरे होंगे. आर्थिक मामले सुलझेंगे. वाहन मशीनरी का क्रय कर सकते हैं. कर्मचारियों की अनियमिता से परेशान होंगे.

कुम्भ-: कारोबार विस्तार की रुपरेखा बन सकती है. मांगलिक खर्च संभव है. निजी संबंधों में नजदीकिया आएंगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

मीन-: यापार में तंगी का सामना करना पड़ेगा. आप के व्यवहार के कारण लोग आप से दूर होंगे. अध्ययन के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है.

मुख्य समाचार

देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया पुस्तक ‘अंतस को घेरे जो सघन कुहासा’ का विमोचन

देहरादून|मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उपनिबंधक (सोसायटी पंजीकरण) आलोक...

Topics

More

    देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया पुस्तक ‘अंतस को घेरे जो सघन कुहासा’ का विमोचन

    देहरादून|मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उपनिबंधक (सोसायटी पंजीकरण) आलोक...

    Related Articles