ज्योतिष

राशिफल 13-01-2021: आज का दिन इन राशियों के लिए ला रहा कुछ खास

राशिफल

मेष-: अपने स्वभाव में नम्र और सहज बनें. नौकरी में कार्यकुशलता का लाभ मिलेगा. आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं. वैवाहिक प्रस्ताव सफल होंगे.

वृषभ-: आप की महत्ता लोगों को पता चलेगी. यश, सफलता मिलेगी. निर्माण कार्य में रुके काम पूरे होने के योग हैं.

मिथुन-: कारोबार में विश्वासप्रद वातावरण रहेगा. नौकरी में परिश्रम का उचित फल मिल सकेगा. परिवार में कार्य की प्रशंसा होगी. किसी सरकारी कार्य के न होने से व्याकुल रहेंगे.

कर्क-: आपके महत्व को स्वीकार किया जाएगा. सुखद एवं सफल यात्रा के योग बनेंगे. परिवार में समस्या रह सकती है

सिंह-: नौकरी के लिए बेहतर प्रस्ताव आएंगे. व्यावसायिक सफलता से हर्ष होगा. सुख साधनो में वृद्धि होगी.

कन्या-: आपकी अपनी जिद के कारण आप अपना नुकसान कर बैठेंगे. बहनों से बनबन हो सकती है.

तुला-: मानसिकता बदलने से स्थिति अनुकूल होगी. पारिवारिक आयोजनों में सहभागिता करेगे.

वृश्चिक-: दिन मंगलकारी रहेगा. नए नियमों का पालन करेंगे. श्रेष्ठजनों से भेंट होगी. नई योजनाओं से लाभ होगा.

धनु-: कार्यक्षेत्र की बाधाएं दूर होने के आसार हैं. महत्वपूर्ण कामों से लाभ के योग हैं. इसके अलावा आप चाहते हैं कि परिजन आप को प्रेम करें इसके लिए पहले आप को उन्हें प्रेम देना होगा, क्योंकि प्रकृति का नियम है जो बोया है वही निकलेगा.

मकर-: कार्यस्थल पर आप के द्वारा किए कार्यों से सहकर्मियो को ईर्ष्या होगी. लम्बे समय से रुके कार्य पूरे होने की संभावना है. परिवार में उत्तरदायित्व की पूर्ति कर पाएंगे.

कुम्भ-: संपत्ति के क्रय विक्रय से लाभ होगा. नौकरी करने वालों से अधिकारी वर्ग संतुष्ट रहेगा. पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी. वाहन प्रयोग में सावधानी रखें. नए दोस्त बनेंगे.

मीन-: जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिये जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए. अपनों से दुरिया खत्म कंरे. कार्यक्षमता में कमी आएगी. पेट सम्बंधित रोग से ग्रस्त रहेगे.

Exit mobile version