ज्योतिष

राशिफल 10-05-2021: आज इन राशियों को होगा धन लाभ

0

मेष-: आज का दिन व्यवसायिक स्थिति को मजबूत प्रदान करने वाला होगा. पारिवारिक सुख में कमी आ सकती है.

वृषभ-: आज धन की प्राप्ति के साथ प्रसिद्दि भी मिलेगी. दूसरों के लिए आप अच्छा करते हो पर आप के साथ होता विपरीत है, ऐसे सोच कर अपने कर्तव्य से पीछे न हटें.

मिथुन-: व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. निवास समस्या का हल होगा. रुका पैसा मिलने की उम्मीद है.

कर्क-: आज आपके किये कार्यों से लोग अचंभित रह जाएंगे. आपकी जीवनशैली में बहुत जल्द बदलाव आने वाला है. नकारात्मक समाचार मिलेंगे.

सिंह-: कारोबार में चली आ रही परेशानी का अंत होगा. प्रशासन से जुड़े कार्य आपके सम्पर्कों के चलते आसानी से पूरे हो जाएंगे. अध्ययन में सफलता मिलेगी.

कन्या-: गृहस्थ जीवन में अनुकूल स्थिति बनेगी. मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. निर्माण कार्यों में गति आएगी.आर्थिक लाभ होने के योग बनेंगे.

तुला-: व्यापार-व्यवसाय मंदा रहेगा. लेकिन,अपने कर्तव्य से विमुख न हों. परिवार के शुभ कार्यों में आप का काफी योगदान रहेगा.

वृश्चिक-: आज का दिन परिवार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. विवाद को हल करने का साहस आएगा.

धनु-: अपने कार्यक्षेत्र में मन लगा कर काम करने के साथ ही समय पर काम को करें. आप की सजगता से आर्थिक कामों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी.

मकर-: आजीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. संत दर्शन हो सकते हैं. पूर्व में किये कार्यों से आज अड़चने आ सकती हैं.

कुंभ-: कार्यस्थल पर प्रतिस्पर्धा में आपकी विजय होगी. साथ ही अचानक से किसी बड़े खर्च की संभावना के बीच तैयार रहें. क्रोध पर नियंत्रण रखें.

कुंभ-: कार्यस्थल पर प्रतिस्पर्धा में आपकी विजय होगी. साथ ही अचानक से किसी बड़े खर्च की संभावना के बीच तैयार रहें. क्रोध पर नियंत्रण रखें.

मीन-: आप के निजी जीवन में चल रहे तनाव समाप्त होंगे. सुख साधनों पर खर्च होगा. संतान निर्णय से दुखी होंगे,नकारात्मक विचारों में वृद्धि होगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version