ज्योतिष

राशिफल 02-05-2021: आज सूर्यदेव बदल देंगे इन राशियों की किस्मत

राशिफल
Advertisement

मेष-: आजीवका के नए स्त्रोत स्थापित होंगे. कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. मान कीर्ति में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर कर्मचारियों से विवाद हो सकता है.

वृषभ-: व्यवसायिक नए अनुबंध हो सकते हैं. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सम्मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पारिवारिक यात्रा के योग है. धर्म कर्म में रूचि बढेगी.

मिथुन-: अपने सपनों को साकार करने का समय आ गया है, पूरी मेहनत और लगन से अपने कार्य में लग जाएं.साझेदारी से लाभ होगा.

कर्क-: मन ही मन किसी बात से परेशान हैं, पूर्ण विचार के साथ अपने विश्वसनीय जनों से चर्चा करके निर्णय लें. शत्रु सक्रिय होंगे. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं.

सिंह-: आज अपने मन की बातें और व्यापारिक योजना हर किसी को न बताएं नुकसान हो सकता है. शत्रु घात लगाने की कोशिश में बैठे हैं.

कन्या-: जोखिम के कार्यों से दूर रहे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आप के विरोधी आप को उलझाने की कोशिश कर रहे हैं, अत: सतर्क रहें. धन संचय में सफल होंगे.

तुला-: कारोबार में उन्नति के योग हैं. कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. न्याय पक्ष मजबूत होगा.

वृश्चिक-: समय अच्छा है, पूरी मेहनत से अपने कार्य में लग जाएं सफलता आपके कदम चूमेगी. सहयोगियों की मदद से दिक्कतों का तुरंत हल निकल जाएगा.

धनु-: परिणय चर्चाओं में सफलता मिलेगी. धन लाभ हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से खानपान में ध्यान देने की जरूरत है.

मकर-: काम तो टालना बंद करें और समय पर कार्य को करना सीखें. व्यापार को बढ़ाने के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है.

कुंभ-: बेहतर सफलता के लिए कार्ययोजना में बदलाव लाएं. खुद के तौर तरीके को बदलें. परिवार में बहनों के विवाह की चिंता बनी रहेगी.

मीन-: आर्थिक लाभ की संभावना के बीच नौकरी में तबादले के योग हैं. व्यस्तता के चलते आज भी कुछ जरूरी कार्य नहीं हो पाएंगे.

Exit mobile version