ज्योतिष

राशिफल 29-08-202 : आज के दिन इन राशियों को होगा लाभ

राशिफल
Advertisement


मेष राशि:-
दुकान मकान के विवाद आपसी समझौते से हल होंगे. किसी बड़े प्रोजेक्ट की रूप रेखा बनेगी. वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें. परिजनों से विवाद की संभावना के बीच नए दोस्त बनेंगे. असहाय लोगों की मदद करें, उन्नति होगी.

वृषभ राशि:-
समय निकाल कर थोडा समय अपने परिवार को भी दें. प्रेम-प्रसंग में सावधानी रखें अन्यथा मान सम्मान को ठेस लग सकती है. कारोबार की बाधा दूर होकर कार्यसिद्धि होगी.

मिथुन राशि:-
संपत्ति के बड़े सौदे संभव हैं. बड़ा लाभ होगा. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. जीवनसाथी के साथ गलतफहमी के कारण विवाद सम्भव है. परिवार के आयोजनों में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे. दिन की शुरुआत में थोडा समय धर्म में दें.

कर्क राशि:-
कम समय में काम को पूरा करने की कोशिश कामयाब होगी. आज दूसरों के झगड़ों में न पड़े उलझ सकते हैं. पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा. किसी असहाय की मदद जरूर करें.

सिंह राशि:-
दिन की शुरुआत नए संकल्पों से होगी. परिजनो के साथ किसी आयोजन में शामिल होंगे. जितना हो सके उतना विवादों को टालें. आज किसी हनुमान मंदिर जा कर सिंदूर अर्पण करे और ध्वज अर्पण करें,विजय होगी.

कन्या राशि:-
किसी संत पुरुष के दर्शन की संभावना के बीच कारोबार और परिवार में सामन्जस्य स्थापित होगा. परिश्रम का फल पूर्ण रूप से मिलेगा. न्याय पक्ष मजबूत होगा. अच्छा व्यवहार आप के व्यक्तित्व को और निखार सकता है

तुला राशि:-
आज व्यवसायिक धनलाभ होगा. आत्मसम्मान में वृ‍द्धि होगी. संतान से शुभ समाचार मिलेंगे. परिवारिक कार्य में भागदौड़ रहेगी. नए व्यापार की शुरूआत करने का निर्णय टल सकता है.

वृश्चिक राशि:-
सम्पति के बड़े सौदे लाभदायक रहेंगे. आप की समझ और अनुभव से भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यवसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. समय समय पर घर के बुजुर्गो को समय दें.

धनु राशि:-
दिन की शुरुआत में स्वभाव गरम रहेगा. अपने करीबी लोगों से आज धोखा मिलने की पूरी सम्भावना है, अत: सतर्क रहें.व्य य वृद्धि सम्भव है. मांगलिक आयोजनों की तैयारी में लगे रहेंगे. आज दिनचर्या में बदलाव लाएं.

मकर राशि:-
आज रुका हुआ धन प्रयास करने पर मिलेगा. यात्रा, निवेश व नौकरी लाभ देंगे. तबादला हो सकता है, जो चिंताजनक रहेगा. अपने कपड़े रहन सहन इन सब के अलावा अपने व्यबहार पर भी ध्यान दें,, क्योंकि कई लोग आप से नाराज हैं.

कुम्भ राशि:-
लंबे समय से चले आ रहे लंबित कार्यो को आज गति मिलेगी. व्यवसायिक कार्यप्रणाली में परिवर्तन से लाभ बढ़ेगा. प्रतिष्ठा वृद्धि होगी. वाणी पर नियंत्रण अति आवश्यक है. परिजनों का स्वास्थ्य नरम रह सकता है.

मीन राशि:-
राजकीय सहयोग से कार्यसिद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा व भूमि निवेश लाभदायक रहेंगे. न्याय पक्ष में मजबूती आएगी. आज केवल अपने काम पर ध्यान दें. दूसरों की निंदा करने से बचें.

Exit mobile version